(On which finger should vermilion be applied) हिंदू धर्म में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। जिसका धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है। सिंदूर को सुहाग की निशानी मानी जाती है। महिलाएं मांग में सिंदूर अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं। मांग में सिंदूर लगाने से पति का भाग्य चमक जाता है। वहीं सोलह श्रृंगार में सिंदूर को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। कुछ महिलाएं मांग में सिंदूर भरने के दौरान कई गलतियां कर देते हैं। जो अशुभ माना जाता है। अब ऐसे में सिंदूर लगाने की सही विधि क्या है और महिलाओं के किस उंगली से सिंदूर लगाना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
इस विधि से लगाएं मांग में सिंदूर (Apply vermilion on the forehead with this method)
जब विवाहित महिलाएं मांग में सिंदूर लगाती हैं, तो सिंदूर भरने के दौरान माता पार्वती का ध्यान करें। उनसे कामना करना चाहिए कि मां पार्वती अखंड सौभाग्यवती का वरदान दें। इससे पति की उम्र लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।
इस उंगली से लगाएं सिंदूर (Apply vermillion with this finger)
अनामिका उंगली यानी कि हाथ की तीसरी उंगली से मांग में सिंदूर (सिंदूर के उपाय) लगाएं। यह मध्यम और कनिष्ठा के बीच होती है। अनामिका उंगली से तिलक लगाने से मानसिक शक्ति प्रबल हो सकती है और इसका संबंध सूर्यदेव (सूर्यदेव मंत्र) से हैं। इस उंगली से तिलक लगाने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां, पति को बना सकती हैं कंगाल
सप्ताह में एक पति से लगवाएं सिंदूर (Get vermilion applied by your husband once a week)
कुछ महिलाएं विवाह हो जाने के बाद पति से सिंदूर नहीं लगवाती हैं, जबकि एक विवाहित महिलाओं को कम से कम सप्ताह मे एक बार अपने पति से सिंदूर जरूर लगवाना चाहिए। इससे भाग्य में वृद्धि हो सकती है और अखंड सौभाग्यवती की आशीर्वाद भी प्राप्ति होती है।
इसे जरूर पढ़ें - शास्त्रों के अनुसार सुहागिन स्त्रियों के लिए सिंदूर लगाने का कौन-सा दिन है शुभ
गिरा हुआ सिंदूर लगाने से बचें (Avoid applying spilled vermillion)
कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं जब सिंदूर लगाती हैं, तो सिंदूर गिर जाता है और बहुत सी महिलाएं गिरे हुए सिंदूर डिबिया में भर लेते हैं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि गिरें हुए सिंदूर को कभी मांग में नहीं भरना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। साथ ही पति की आयु पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसलिए कभी भी गिरे हुए सिंदूर को मांग में नहीं भरना चाहिए।
अगर महिलाएं सिंदूर लगा रही हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों