Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बचपन के ये 3 Funny विज्ञापन थे मजेदार, चलिए देखें

    आज भले हमारे पास टीवी देखने का समय ना हो लेकिन बचपन में हम कई फनी विज्ञापन देखा करते थे, चलिए पढ़ें कुछ फनी विज्ञापन के बारे में।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-19,13:00 IST
    Next
    Article
    old indian tv funny ads

    बचपन मे टीवी देखने की खुशी एक अलग सी होती थी। टीवी पर हम कई तरीके की फिल्में और कार्टून देखा करते थे। उस दौरान ना तो हमारे पास स्मार्टफोन हुआ करता था ना ही हम कुछ अन्य चीजों के बारे में जानते थे। ऐसे में जब भी ब्रेक होता था कुछ मजेदार से विज्ञापन देखने को मिलते थे। कुछ विज्ञापन तो इतने फनी हुआ करते थे जिसे देख हंसी रूकती ही नही थी।

    टीवी पर आने वाले विज्ञापन हमेशा से आकर्षक होते हैं। विज्ञापन का काम होता है कि वह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। जिस विज्ञापन में दर्शक को आकर्षित करने की शक्ति नहीं है वो अपने आप में फेल हो जाता है। ऐसे में शुरुआत से ही विज्ञापन को काफी मजेदार बनाने की कोशिश की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मजेदार विज्ञापन के बारे में बताने वाले है।

    Complan का विज्ञापन

     

    जब Complan के विज्ञापन में शाहिद कपूर कहते थे - i am a Complan Boy तो लगता था मानो एकदम से हाइट बड़ी हो गई। घर का हर बच्चा Complan पीने की जिद करता था। फनी होने के साथ ही यह विज्ञापन सभी देखना काफी ज्यादा पसंद करते थे। यहां देखें Ad और अपनी पुरानी यादों को करें ताजा।

    इसे जरूर पढ़ें: 90 के दशक के ये विज्ञापन हो गए थे वायरल

    पान पराग 


    पान पराग की डिमांड उस जमाने में काफी ज्यादा थी। ऐसे में इसका एक विज्ञापन काफी मजेदार था। हम सभी ने इस विज्ञापन को सुना होगा। तब बारातियों के स्वागत के लिए पान पराग की डिमांड होती थी। पान पराग पान मसाला पान पराग वाला गाना तो आपको याद ही होगा। चलिए देखते हैं इस मजेदार विज्ञापन की एक झलक।

    इसे जरूर पढ़ें: ये हैं 90 के दौर के सबसे फेमस कार्टून शोज, आज भी हम सभी को आते हैं याद

    Sundrop ऑयल


    Sundrop ऑयल का विज्ञापन काफी सुर्खियों में रहा था। इस विज्ञापन में एक छोटे बच्चे ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोग की दिल में एक अलग जगह बना ली थी। ऑयल के इस विज्ञापन में एक छोटा बच्चा पुरियों की महक से खुश हो जाता है। इस विज्ञापन को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

     

    pic credit: instagram

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi