NMACC: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में पहुंचे देश-विदेश के स्टार्स, देखे वीडियोज

NMACC: मुंबई में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता मुकेश अंबानी के नाम पर कल्चरल सेंटर एनएमएसीसी का भव्य शुभारंभ कर दिया है।

Yashasvi Yadav
nita mukesh ambani cultural centre details

NMACC: नीता अंबानी एक शिक्षाविद, व्यवसायी और परोपकार के कामों में जुटे रहने के साथ ही लंबे समय से कला संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर एक अहम कदम साबित हुआ है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता मुकेश अंबानी के नाम पर एक कल्चरल सेंटर एनएमएसीसी का शुभारंभ कर दिया है। देखिए इवेंट से जुड़ी फोटोज और वीडियोज।

अंदर से ऐसा दिखता है सेंटर (NMACC Inside Virdeo)

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर अंदर से बहुत खूबसूरत नजर आता है। इस वीडियो में देखिए सेंटर के अंदर आइकोनिक आउटफिट्स का एक्सिबिशन।

श्लोका मेहना ने फ्लांट किया बेबी बंप (Shloka Mehta Baby Bump)

श्लोका मेहता इवेंट के दौरान खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं जिसमे उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।

सोनम कपूर की शादी का लहंगी हुआ डिस्पले (Sonam Kappor Wedding Outfit at NMACC)

soonam kapoor lehenga at nmacc

सोनम कपूर का वेडिंग आउटफिट तैयार करने के लिए 6 महीने का समय लगा था। उनका लहंगा भी कल्चरल सेंटर में डिस्पले किया गया है।

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन (Aishwarya and Aaradhya with Gigi Hadid)

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की जीजी के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

काजोल और न्यासा की जोड़ी

काजोल और न्यासा की जोड़ी एक साथ इवेंट में पहुंची। दोनों का लुक कमाल का नजर आ रहा था।

स्पाइडर मेन ने भी की शिरकत

स्पाइडर मेन का किरदार निभाने वाले टॉम हॉलैंड भी इवेंट में पहुंचे।

65 साल पुरानी साड़ी ने बनी ड्रेस (Proiyanka Chopra Saree)

प्रियंका चोपड़ा की यह ड्रेस 65 साल पुरानी साड़ी से बनी हुई है जो बहुत खास है। प्रियंका के इस आउटफिट को लोगों ने बहुत पसंद किया।

स्टार्स ने किया एंजॉय

View this post on Instagram

A post shared by Zoom News (@zoomnews.india)

इवेंट की तस्वीरों में देश-विदेश के तमाम बड़े चेहरे एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

वरुण धवन ने किया जीजी को किस (Varun Dhawan Kiss Gigi Hadid)

इस वायरल वीडियो में वरुण धवन स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठाए हुए हैं। डांस करते-करते एक्टर जीजी के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के किंग ने किया 'झूमे जो पठान' गानें पर डांस (Sharukh Dance at NMACC)

शाहरुख खान का वीडियो इन दिनों छाया हुआ। वीडियो में एक्टरवरुण धवन और रणवीर सिंह भी शाहरुख को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।

रश्मिका और आलिया ने किया नाटू-नाटू गाने पर डांस (Alia and Rashmika Dance at NMACC)

रश्मिकांमंदाना और आलिया भट्ट का डांस वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। दोनों एक्ट्रेस नाटू-नाटू गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा का डांस

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने शानदार डांसपर्फोर्मेंस दी। फैंस के साथ-साथ इवेंट में मौजूद स्टार्स ने भी दोनों की पर्फोर्मेंस का खूब आनंद लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

देखिए नीता अंबानी का डांस

इस कल्‍चरल सेंटर के उद्घाटन मौके पर 'स्वदेश' नाम से खास कला और शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' नाम से एक संगीतमय नाट्य होगा। भारतीय परिधान परंपरा को बताती 'इंडिया इन फैशन' नाम से एक परिधान कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का दुनिया पर प्रभाव दिखाता 'संगम' नाम से एक विजुअल आर्ट शो भी होगा।

Mukesh and nita ambani in cultural centre

जानें कौन-कौन से सितारे पहुंचे

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर: ग्रेट इंडियन म्यूजिक लॉन्च सेरेमनी में कई बड़े स्टार्स पहुंचे। इनमें कियारा-सिद्धार्थ, प्रियंका-निक,ऐश्वर्या राय, कृति सनन,वरुण धवन,दीपिका-रणवीर,मीरा-शाहिद,सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, सलमान खान, गौरी, आर्यन खान और ऐसे ही कई स्टार्स का नाम शामिल है।

श्लोका और आकाश की जोड़ी

श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की जोड़ी भी नीता मुकेश अंबानी सेंटर में पहुंची। दोनों का वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अनंत अंबानी और राधिका

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मेंअनंत अंबानी और राधिका की जोड़ी ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंची। दोनों साथ में कमाल के नजर आ रहे हैं।

जेंडाया का डिजाइनर आउटफिट

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर: ग्रेट इंडियन म्यूजिक लॉन्च सेरेमनी में कई बड़े स्टार्स पहुंचे। वहीं, जेंडाया डिजाइनर साड़ी में नजर आईं, जिसे राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है। बता दें कि इनकी साड़ी ब्लू और ब्लाउज गोल्डन कलर का है, जिसके साथ उन्होंने जूड़ा बना रखा है। जेंडाया के इस लुक से लोगों की नजर नहीं हट रही है।

कल्‍चरल सेंटर में हुई पूजा

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में पूजा-अर्चना भी हुई। जिसके बाद नीता अंबानी ने कहा कि इस सांस्‍कृतिक केंद्र के सपने को साकार रूप देना मेरे लिए एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है। हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले-फूले। फिर चाहे वह सिनेमा हो या संगीत, नृत्य हो या नाटक, साहित्य हो या लोककथाएं, कला हो या शिल्प, विज्ञान हो या आध्यात्म। कल्चरल सेंटर में देश और दुनिया की बेहतरीन कला प्रदर्शनियां संभव होंगी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाओं व कलाकारों का भारत में स्वागत होगा।

बेहद खास है नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर

nita mukesh ambani cultural centre inauguration

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए गए हैं। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। द ग्रैंड थिएटर में लगभग 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकते हैं।

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्ग फुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च हुआ है।(जानिए क्यों मुकेश अंबानी ने बीच में ही छोड़ दी थी अपनी एमबीए की पढ़ाई)मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के जियो वर्ल्ड सेंटर में स्थित इस सेंटर के बारे में नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एनएमएसीसी एक ऐसा स्थान बन जाएगा जो आने वाले वर्षों के लिए प्रतिभा का पोषण करेगा और प्रेरणा देगा।

Mukesh nita cultural centre

'भारत में कला की खुशबू है'

कुछ समय पहले जब नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की वेबसाइट लॉन्च हुई थी तो एक वीडियो नीता अंबानी ने कहा था कि आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं। भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की एक परंपरा रही है। मेरा सपना है कि भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे। मेरे बचपन के सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है। मुझे उम्मीद है कि यहां आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे।

वहीं ईशा अंबानी ने कहा है कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर सिर्फ एक स्पेस नहीं बल्कि कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून की परिणति है। उन्होंने हमेशा एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने का सपना देखा है, जहां दर्शक, कलाकार और रचनात्मक लोग इकट्ठा हो सकें।

एनएमएसीसी के लिए उनका विजन भारत की खूबियों को दुनिया के सामने लाना और दुनिया को भारत के और नजदीक लाना है। आपको बता दें कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की वेबसाइट को स्टीव क्लेम, निक वोल्फकेल और थिएटर प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंट्स के ब्रायन हॉल ने डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें: धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की लव स्टोरी, मुंबई आने के बाद ऐसे बदल गई थी जिंदगी

खास कार्यक्रमों का आयोजन

लॉन्चिंग के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने-माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। देश के नाटककार और निर्देश फिरोज अब्बास खान, लेखक और कॉस्ट्यूम एक्सपर्ट हामिश बाउल्स (एडिटर-इन-चीफ, द वर्ल्ड ऑफ इंटीरियर, इंटरनेशनल एडिटर-एट-लार्ज, वोग यूएस), भारत के प्रमुख सांस्कृतिक सिद्धांतकार रंजीत होसकोटे और जेफरी डिच (अमेरिकी क्यूरेटर, समकालीन कला संग्रहालय, लॉस एंजिल्स के पूर्व निदेशक) अपने कलात्मक प्रदर्शन और विचारों को दर्शकों के सामने रखेंगे। मेगा लॉन्च की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी गई थी।

आपको बता दें कि कार्यक्रमों का आयोजन का एक क्रम निर्धारित किया गया है। इसमें सबसे पहला 31 मार्च, 2023 को पब्लिक आर्ट्स होगा। इसके बाद 3 से 4 जून 2023 को India In Fashion, Sangam Confluence होगा। इसके बाद Civilisation to Nation – The Great Indian Musical का आयोजन 3 से 23 अप्रैल तक होगा।

ambani clan and cultural centre

इंडिया इन फैशन दुनियाभर से 140 प्रतिष्ठित परिधानों और कपड़ों के रंगीन इतिहास का प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शनी को लेखक और पोशाक कला विशेषज्ञ हामिश बाउल्स द्वारा क्यूरेट किया जाएगा, जो वोग में ग्लोबल एडिटर-एट-लार्ज भी हैं। इसके अलावा आपको यह बी बता दें कि जेफरी डिच और रंजीत होसकोटे द्वारा क्यूरेट किए गए संगम कॉन्फ्लुएंस को आर्ट हाउस में प्रदर्शित किया जाएगा और इसमें पांच भारतीय और पांच अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा 50 से अधिक कलाकृतियां और स्थापनाएं शामिल होंगी।

इसे जरूर पढ़ें- नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक

आर्किटेक्चर की खासियत

where is nita mukesh ambani cultural centre inauguration

थिएटर को सर्कुलर बनाया गया है और इसमें 1,100 रॉयल सीट्स को लगाया गया है। यह इस्लामी और इटालियन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसका रॉयल लुक किसी को भी मोहित कर सकता है। थिएटर में लगी लाइट्स का चयन बहुत अलग तरह से किया गया है जो इसकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है। छोटे खास स्थल के रूप में स्टूडियो थिएटर और द क्यूब को भी बनाया गया है। यह कला की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इससे युवा और उभरते कलाकारों को बढ़ावा भी मिलेगा।

वहीं बात करें अगर ग्रैंड थिएटर की तो उसमें दर्शकों के लिए 2,000 सीटें हैं।(मुकेश अंबानी ने की छोटे भाई अनिल अंबानी के मदद, कोकिलाबेन की रही अहम भूमिका)

इसमें एक बड़ा और शानदार मंच भी बना हुआ है और लाइव परफॉर्मेंस के लिए अतिरिक्त जगह बनाई हुई है। इसकी डिजाइन कमल के रूप की तरह है और छत को बनाने के लिए 8,400 से अधिक स्वारोवस्की क्रिस्टल का उपयोग किया गया है। थियेटर के तीन स्तर हैं। सबसे नीचे वाले स्तर पर 1000 से अधिक सीटें हैं वहीं पहले स्तर पर 370 सीटें हैं जो सर्कल फॉर्म में हैं। वहीं दूसरा और तीसरा स्तर बालकनी के लिए बनाया गया है।

साउंड-प्रूफ बूथ की खासियत

एक साउंड-प्रूफ बूथ जो माता-पिता को लाइव प्रदर्शन के बीच में रोते हुए बच्चों को संभालने के साथ-साथ मंच का एक स्पष्ट दृश्य प्रदर्शन के लिए बनाया गया है। इसके अलावा डेडिकेटेड ट्रांसलेशन बूथ को भी बनाया गाय है जिसमें 16 भाषाओं में प्रदर्शन का अनुवाद किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि प्रदर्शनी डिजाइन के डॉयरेक्टर पैट्रिक किन्मोथ और रूशद श्रॉफ के साथ मिलकर एक ट्रांसेंडेंटल स्पेस को डिजाइन किया है। इस तरह के डिजाइन की इसलिए आवश्यकता होती है क्योंकि इसके माध्यम से दर्शकों से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा पैट्रिक किन्मोथ और रूशद श्रॉफने 10 थीम बेस्ड जोन्स को बनाया है।

इसमें क्रिश्चियन डायर, कोको चैनल, यवेस सेंट लॉरेंट और अन्य 15 पर्सनल कलेक्टर और 30 कंटेम्पररी इंडियन पीसेस को जोड़ा गया। आपको बता दें कि क्यूब वाले भाग में लगभग 125 लोग एक साथ बैठ सकते है इसे प्लेरूम भी कहा जाता है। इसमें मूवेबल सीट्स और मंच दोनों की व्यवस्था है।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर निस्संदेह एक ऐसा सेंटर है जहां कलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और युवा अपनी कला कर प्रदर्शित भी कर पाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

Disclaimer