हिंदू धर्म में प्रत्येक व्रत और त्योहार का अलग महत्व है। किसी भी व्रत को अलग ढंग से मनाया जाता है और उसमें भगवानों की भक्ति और पूजन करने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी तिथि में किया गया पूजन भगवान को स्वीकार्य होता है। ऐसी भी तिथियों में से एक है एकादशी तिथि। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी तिथियां पड़ती है। प्रत्येक माह में 2 एकादशी तिथियां पड़ती हैं।
इनमें से ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यतानुसार महाभारत में भीम ने भी इस व्रत को रखा था। भीम के व्रत रखने की वजह से ही निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। कहा जाता है कि निर्जला एकादशी भगवान विष्णु की सबसे प्रिय एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ निर्जला व्रत रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया जी से जानें इस साल कब है।
इस साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी निर्जला एकादशी 10 जून, शुक्रवार के दिन पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें:आज है अपरा एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का सही समय
इसे जरूर पढ़ें:Ganga Dussehra 2022: जानें कब है गंगा दशहरा, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
यह विडियो भी देखें
इस प्रकार जो व्यक्ति निर्जला एकादशी का व्रत और पूजन करते हैं उन्हें पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com and wallpaper cave.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।