रमा एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में दीपावली से ठीक पहले आती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी जिनका एक नाम 'रमा' भी है, उनकी विशेष पूजा की जाती है। माना जाता है कि यह व्रत रखने से व्यक्ति को धन और समृद्धि मिलती है, जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह व्रत सुख-शांति और ऐश्वर्य पाने के लिए बहुत फलदायी होता है। रमा एकादशी का व्रत रखने से सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल रमा एकादशी कब पड़ रही है, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व?
साल 2025 में रमा एकादशी का व्रत 17 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा यानी धनतेरस से ठीक एक दिन पहले। कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि का आरंभ 16 अक्टूबर, गुरुवार के दिन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर ओ रहा है।
वहीं, इसका समापन 17 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत अक्टूबर की 17 तारीख को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: तुलसी ही नहीं, भगवान विष्णु को चढ़ाएं उसकी मंजरी... मिलेंगे ये लाभ
रमा एकादशी के दिन स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 52 मिनट से शुरू होगा और सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा जो ब्रह्म मुहूर्त कहलाएगा।
इसके अलावा, रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक का समय उपलब्ध है जिसे अभिजीत मुहूर्त भी कह सकते हैं। इस मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा का चौगुना लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: इन 3 श्रापों के कारण भगवान राम को कभी नहीं मिला कोई सुख, जीवन भर झेलनी पडीं परेशानियां
यह व्रत रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है जिससे घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है। यह व्रत आर्थिक परेशानियों को दूर करने वाला माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत सच्चे मन से करने पर व्यक्ति के सभी जाने-अनजाने पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही, यह व्रत जीवन के अंत में मोक्ष या बैकुंठ धाम की प्राप्ति कराता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।