अगर आप वाहन चलाते हैं तो ट्रैफिक के नए नियमों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर सभी वाहन चालकों पर पड़ने वाला है। नए नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मोटा जुर्माना लगेगा। चाहे सीट बेल्ट न लगाना हो, हेलमेट पहनना हो, रेड लाइट जंप या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना, सभी मामलों में चालान की रकम को लगभग 10 गुना तक बढ़ाया दिया गया है और सजा भी सख्त की गई है।
ट्रैफिक के नए नियम मार्च 2025 से लागू कर दिए गए हैं। सड़क दुर्घटनाओं को कम और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के मकसद से सरकार ने नए नियम लागू किए हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं कि कौन-सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब कितना जुर्माना लगेगा और क्या सजा मिल सकती है।
बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने पर क्या होगा?
टू-व्हीलर यानी बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। अगर कोई दो पहिया चालक बिना हेलमेट के ड्राइव करता है, तो उसे 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। पहले यह फाइन सिर्फ 100 रुपये होता था, लेकिन इसे अब करीब 10 गुना बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस जब्त और 3 महीने के लिए रद्द भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ट्रैफिक सिग्नल पर लगी इन चार लाइट के बारे में कितना जानते हैं आप
ट्रिपलिंग करने पर कितना जुर्माना लगेगा?
टू-व्हीलर पर अक्सर लोग ट्रिपलिंग करते दिखाई दे जाते हैं। लेकिन, टू-व्हीलर पर सिर्फ दो लोगों के बैठने की इजाजत होती है। ऐसे में अगर कोई ट्रिपलिंग करता है तो उसे भी 1 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है।
रेसिंग और रैश ड्राइविंग पर कितना जुर्माना?
कई लोग सड़क पर रेस लगाते और रैश ड्राइविंग यानी खतरनाक ड्राइविंग करते हैं। ऐसे में अगर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ती है तो आप पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर आप एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता नहीं देते हैं, तब भी आपका मोटा चालान काटा जा सकता है। यह चालान 10 हजार रुपये का हो सकता है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर क्या होगा?
ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर ट्रैफिक पुलिस पहले भी मोटा जुर्माना वसूलती थी। लेकिन, अब इसके नियम और सख्त कर दिए गए हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में अगर व्यक्ति पहली बार पकड़ा जाता है, तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है। वहीं, अगर दूसरी बार व्यक्ति ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ा जाता है तो उस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना या 2 साल की सजा या फिर दोनों हो सकता है।
रेड लाइट जंप करने पर क्या होगा?
अगर कोई टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर रेड लाइट जंप करता है तो उसे 5 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि, पहले यह फाइन महज 500 रुपये था।
इसे भी पढ़ें: रेड लाइट सिग्नल पर भी कट सकता है चालान, जानें क्यों
बिना लाइसेंस या पॉल्यूशन या अन्य डॉक्यूमेंट्स के गाड़ी चलाने पर क्या होगा?
बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर अब 5 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है। वहीं, अगर आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 हजार रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। इतना ही नहीं, आपको सामुदायिक सेवा भी करनी पड़ सकती है। गाड़ी की इंश्योरेंस नहीं होने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है।
सीट बेल्ट और फोन के इस्तेमाल पर क्या होगा?
गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं, तो 1 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही फोन का इस्तेमाल करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।
नाबालिग ड्राइवर के लिए क्या नियम हैं?
नए ट्रैफिक नियमों के तहत, नाबालिग गाड़ी चलाता या फिर नियम तोड़ता पाया जाता है तो 25 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है। जुर्माना या 3 साल की सजा और वाहन रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, 25 साल की उम्र तक उन्हें लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा।
नोट: ट्रैफिक के नए नियमों के तहत अलग-अलग राज्यों में यह जुर्माना अलग हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Jagran and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों