गाड़ियों ने हमारे आवागमन को बहुत आसान बना दिया है। आप अपनी मर्जी से कहीं भी और कभी भी जा सकते हैं। आज हम आपको गाड़ी चलाते वक्त किन ट्रेवल नियम के बारे में बताने वाले हैं। आप कहेंगे कि इसमें क्या नया है। स्कूल के बच्चों को भी ट्रैफिक रूल्स मालूम होते हैं। तो बता दें कि ट्रैफिक रूल्स की आपको बेशक जानकारी होगी लेकिन बहुत से लोग रेड लाइट के नियमों से वाकिफ नहीं होते हैं।
रेड लाइट के दौरान भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान ना रखना आपकी मुश्किलें बड़ा सकता है। आइए जानते हैं कैसे और इन नियमों के बारे में विस्तार से।
जेब्रा क्रॉसिंग को ना करें क्रॉस
- कईं बार हम रेड लाइट पर ब्रेक लगाने में देरी कर देते हैं जिस वजह से हमारी गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर या उससे आगे निकल जाती है। ऐसा करना गलत है। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आपको अपनी गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे रखती है। ऐसा ना करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
- इस नियम के पीछे की वजह साफ है कि जेब्रा क्रॉसिंग को लोगों के चलने के लिए बनाया जाता है। अगर गाड़ी वहां लाकर खड़ी कर दी जाएगी तो लोगों को आवागमन करने में परेशानी होगी।
इसे भी पढ़ेंःकार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
रेड लाइट पर गाड़ी नहीं रोकी तो...
रेड लाइट पर गाड़ी नहीं रोकने पर भी आपको चालान भरना पड़ेगा। कई बार लोग सोचते हैं कि ट्रैफिक पुलिस खड़ी नहीं है तो हम लाइट जंप कर सकते हैं जो सरासर गलत है। आजकल अधिकतर जगहों की रेड लाइट पर कैमरा सेट है जो आपकी नेम प्लेट को कैप्चर कर लेता है।
बाइक पर हैं तो रखें इस बार का ध्यान
दो पहिया वाहन वाले चालकों के लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी होता है। इस नियम को चालकों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसे फॉलो ना करना भी आपकी मुश्किलें बड़ा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःकुछ मिनटों में ऐसे करें कार को अंदर से बिल्कुल साफ
Bike Tripling ना करें
इन सभी बातों के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि आप Bike Tripling भी ना करें। ऐसा करने की वजह से भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
तो ये थे रेड लाइट से जुड़े कुछ नियम। अगर आप इसके अलावा ट्रैवलिंग और ट्रैफिक नियम से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों