बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस में से एक नेहा धूपिया बहुत बड़ी फूडी हैं और यह राज उन्होंने हाल ही में हमसे बातचीत के दौरान खोला। आपको बता दें कि नेहा इन दिनों चर्चित शो ‘Roadies’ के पंद्रहवें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। नेहा पिछले 3 सीजन से इस शो का हिस्सा हैं और इन तीनों सीजन में उन्होंने अपने जर्नी को खूब एन्जॉय किया है। अपने इस एन्जॉयमेंट के पीछे नेहा ने कई कारण दिए हैं, जैसे इस शो की स्पाइसनेस, इस शो की एक्टिवनेस और एक खास चीज जो नेहा हर सीजन में अपने साथ लेकर चलती हैं और वो है नेहा का ‘फूडी सूटकेस’
जी हां, नेहा इस शो की शूटिंग के दौरान अपने साथ एक बड़ा सा सूटकेस लेकर जाती हैं जिसमें होता है बहुत कुछ। नेहा ने बताया कि इस शो में उन्हें काफी ट्रेवल करना पड़ता है जिसकी वजह से वो अपने साथ अपना यह खास सूटकेस लेकर चलती हैं। इस फूडी सूटकेस के अलावा नेहा ने अपनी खास चाय के बारे में भी बात की।
नेहा ने बताया कि वो अपने साथ कपड़े भले ही ना ले जाए मगर यह सूटकेस उनके साथ हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पिटारा है जिसमें सिर्फ मैं नहीं शो के अन्य सदस्य, निखिल चिनप्पा, रणविजय और करण कुंद्रा भी हाथ मारते हैं। नेहा ने इसके अन्दर रखे फूड के बारे में बात करते हुए कहा, “इसके अन्दर वेजिटेबल चिप्स, मखाने, कॉफी, कॉफी मेकर, ड्राय फ्रूट्स, कैलोमाइल टी और भी तरह तरह की टी होती हैं। शो के अन्य सदस्य इसे कुछ ही दिनों में खत्म कर देते हैं। शुरू के चार-पांच दिन तक चलता है बस! और मुझे लगता है कि अब मुझे एक नहीं दो सूटकेस ले जाने होंगे।“
Read more: लखनऊ की शान बढ़ाती हैं खाने की ये 8 चीजें
नेहा ने बताया कि उन्हें चाय का बड़ा शौक है और वो अपने इस पिटारे में तरह-तरह की चाय के सैशेज़ रखती हैं। कैलोमाइल उनकी फेवरेट है। “मुझे कैलोमाइल के अलावा मसाला टी, ग्रीन जिंजर टी, पेपर मिंट टी और रोज अप टी बहुत पसंद है। मैं अक्सर दूध वाली चाय ही पसंद करती हूँ मगर, इन चाय के साथ गर्म पानी भी बहुत अच्छा लगता है, “ नेहा ने कहा।
यह विडियो भी देखें
नेहा से जब हमने पूछा की वो कौनसी चीज़ सबसे अच्छा बना लेती हैं तो उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा, “ चाय! मैं आपको बता दूँ कि बनारस के तट पर जो चाय का स्वाद आपको मिलेगा वैसा ही स्वाद आपको मेरे हाथों की बनाई चाय में मिलेगा। मैं लड़कों से कहना चाहती हूँ कि जिस लड़की को अच्छी चाय बनानी आये उसे ही अपना पार्टनर चुने, क्योंकि आप सबकुछ बाहर से आर्डर कर सकते हैं, चायनीज़, इंडियन, सुशी मगर चाय का असली स्वाद आपको कहीं आर्डर करके मंगवाई हुई चाय में नहीं आएगा।“ नेहा ने कहा कि यह मज़ाक की बात नहीं है, जो लड़की अच्छी चाय बना सकती है वो कुछ भी बना सकती है।
नेहा ने अपनी चाय का सीक्रेट बहुत पूछे जाने पर भी नहीं खोला मगर, जाते जाते उन्होंने यह ज़रूर कहा कि चाय जितनी सिंपल हो उतनी अच्छी होती है। “नार्मल चाय, जिसमें कुछ नहीं सिर्फ, दूध, चायपत्ती और अदरक हो... उसमें आपको इलायची, पुदीना, तुसली... कुछ भी डालने की ज़रुरत नहीं है। वैसे, चाय भी आपके मूड की तरह होती है, आप जितने प्यार से मन लगा कर चाय बनाएंगे वो उतनी स्वाद बनती है। और क्या–क्या होता है नेहा की स्पेशल चाय में वो बस नेहा को पता होना चाहिए, “ नेहा ने कहा।
आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि नेहा के इस फूडी सूटकेस में डेज़र्ट भी होता है। नेहा ने कहा, “ मैं डेज़र्ट की भी बहुत शौक़ीन हूँ। मुझे खाना खाने के बाद मीठा चाहिए ही होता है इसलिए मैं अपने इस सूटकेस में लोकल स्वीट्स, डार्क चोकलेट्स और गुड़ ज़रूर रखती हूँ। और मुझे बहुत गुस्सा आता है जब ये भी ख़त्म हो जाता है।“
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।