herzindagi
image

Cleaning Hacks: शावर, जेट और नल में फंसे कचरे के कारण पानी आ रहा है धीमा तो अपनाएं सफाई करने के ये तरीके, 5 मिनट में आने लगेगी तेज धार

बथरूम के नल, शावर या टॉयलेट जेट से रुक-रुक कर आ रहा है पानी, तो लेख में बाताए गए नुस्‍खे अपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे। बेस्‍ट बात है कि इन क्‍लीनिंग एजेंट्स को आप घर पर ही बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-26, 16:22 IST

Hacks In Hindi: आप इस तरह की सिचुएशन से कई बार जूझी होंगी, जब बाथरूम का टॉयलेट जेट, शॉवर और नल जाम हो गया होगा या फिर उससे जरूरत से कम पानी आता होगा। ऐसे तब होता है, जब उसकी ठीक से सफाई नहीं होती ही है। खासतौर पर जब आपके इलाक में पानी में बहुत ज्‍यादा सोडियम होता है और वह टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में जम जाता है। ऐसे में आपको इन पर व्‍हाइट-व्‍हाइट सी एक चीज जमी नजर आएगी। वहीं कुछ लोगों के घर में पानी में बालू आती है। यह भी पाइप लाइन और नल या जेल के मुंह में जम जाती है, इससे भी पानी रुक-रुक कर आता है। अगर आप भी लंबे समय से इस समस्‍या का सामना कर रही हैं या फिर आपको इस समस्‍या के समाधान के लिए बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च करना पड़ा है, तो आज हम आपको कुछ बहुत ही आसान नुस्‍खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा मददगार साबित हो सकते हैं।

टूथपेस्‍ट, बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्‍ट  (How to clean clog toilet jet spray ? )

d31231a90e

सामग्री

  • 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 2 बड़े चम्‍मच सिरका

विधि

  • एक बाउल में टूथपेस्‍ट, बेकिंग सोडा और सिरका लें और उसका पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस विधि से जाम टॉयलेट जेट, शॉवर और नल को साफ करने के लिए आपको एक क्‍लीनिंग सिरिंज की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको बाजार में इस तरह की सिरिंग बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे।
  • इनमें आप तैयार मिश्रण को भरें और फिर इसे जाम टॉयलेट जेट, शॉवर और नल सिरिंग की मदद से डालें।
  • 10 से 15 मिनट के लिए रुकें और फिर जो भी चीज जाम है उसे चला कर देखें।
  • इस क्‍लीनर में एक्‍सफोलिएटिंग पावर होती है। इससे टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में फसी गंदगी निकल जाएगी और पानी तेजी से आने लगेगा।

नमक, बोरेक्‍स पाउडर और ऑलिव ऑयल पेस्‍ट (How to increase tap water pressure ?)

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नमक
  • 1 छोटा चम्‍मच बोरेक्‍स पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍म्‍च ऑलिव ऑयल

विधि

  • अगर आपके बाथरूम में टॉयलेट जेट, शॉवर और नल सभी बहुत पुराने हो गए हैं, तो ऊपर बताई गई सामग्री को मिक्‍स करके पेस्‍ट तैयार करें।
  • कई बार बाहर की ओर से टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में जंग लग जाती है और पानी धीमी गति से आता है। ऐसे में इस पेस्‍ट को एक ब्रश पर लगाकर इन्‍हें साफ करें।
  • 10 मिनट के लिए मिश्रण को टॉयलेट जेट, शॉवर और नल पर लगा रहने दें और फिर साफ पानी से इसे धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में एक बार करें। आप पाएंगे कि टॉयलेट जेट, शॉवर और नल से तेज रफतार में पानी आने लगा है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बिजी शेड्यूल में भी इस आसान ट्रिक से हर रोज चमकता रख सकते हैं बाथरूम का फर्श

नींबू का रस, बेकिंग पाउडर, कास्टिक पाउडर (Bathroom shower cleaning)

midsection-woman-holding-umbrella-swimming-pool_1048944-6370486

सामग्री

  • 3 बड़े चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच बेकिंग पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच कास्टिक पाउडर

विधि

  • एक बाउल में नींबू का रस, बेकिंग पाउडर और कास्टिक पाउडर को मिक्‍स करें और मिश्रण तैयार करें।
  • तैयार मिश्रण को सिरिंज में भरें। हो सके तो बाजार से नोकदार सिरिंज लेकर आएं। इससे टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में मिश्रण को डालना आसान हो जाएगा।
  • अब आप इस मिश्रण को उसमें टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में डालें। 15 मिनट तक मिश्रण को उसके अंदर रहने दें और फिर पानी को कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें।
  • इस विधि से टॉयलेट जेट, शॉवर और नल में जमा गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी और पानी तेजी से आना लग जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- मोम की इन ट्रिक्स से मिनटों में चमका सकते हैं अपने बाथरूम का नल, फटाफट कर लें ट्राई

ऊपर बताए गए सभी होममेड क्‍लीनिंग सॉल्‍यूशन आपको बहुत ज्‍यादा फायदा पहुंचा सकते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इन्‍हें तैयार करने में न तो ज्‍यादा टाइम लगता है और न ही ज्‍यादा पैसा। तो अगर आप भी टॉयलेट जेट, शॉवर और नल की ब्‍लॉकेज की समस्‍या से परेशान हो चुकी हैं, तो इन उपायों को आजमाकर जरूर देखें। यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Shutterstock, Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।