कहीं आप तो सच नहीं मानती एसी से जुड़ी हुई ये 3 बातें?

गर्मी का मौसम आ चुका है और गर्मी से राहत के लिए एयर कंडीशनर की जरूरत सबसे अधिक होती है, लेकिन अक्सर लोग एसी से जुड़ी हुई कुछ बातों को बिल्कुल सच मान लेते हैं जो असल में सच नहीं होती हैं।

 
myths about ac

गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग तरह-तरह से घर को ठंडा रखने की कोशिश करते हैं। एसी और कूलर का उपयोग घरों में सबसे अधिक किया जाता है लेकिन एसी से जुड़े हुए ऐसे मिथ्स हैं जो अक्सर लोग सच मान लेते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर वह कौन-कौन से मिथ्स है जो आपको सच नहीं मानने चाहिए।

1)एसी के साइज से फर्क नहीं पड़ता है

myths about air conditioner

कई लोग यह मानते हैं कि एसी का एसी का साइज चाहे बड़ा हो या छोटा उससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। एसी खरीदते समय भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका साइज आपके रूम के हिसाब से सही है या नहीं।

साइज का मतलब एसी के बड़े या छोटे होने से नहीं है, बल्कि उसकी एरिया कलिंग कैपेसिटी से होता है। यह जरूरी है कि आप अगर बड़े हॉल के लिए एसी का चयन कर रही हैं तो कम कैपेसिटी वाला एसी लगाने से कमरे में कूलिंग जल्दी नहीं होगी और बिजली का खर्च भी अधिक होगा। इसके साथ-साथ एक नुकसान यह भी है कि इससे एसी के कई घंटे तक चलने के बाद भी हॉल पूरी तरह ठंडा नहीं हो पाएगा। इसलिए इस मिथक को आपको सच नहीं मानना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Easy tips: घर पर खुद से ही कर सकती हैं विंडो एयर कंडीशनर को साफ, जानिए कैसे

2)स्टार रेटिंग कम भी हो तो कोई परेशानी नहीं है

कई लोग यह सोचते हैं कि एसी खरीदते समय उसकी स्टार रेटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एसी खरीदने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि उससे बिजली की खपत कितनी होगी और महीने के अंत में जो बिजली बिल आएगा वो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। (एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के समय न करें ये गलतियां)

ऐसे में एसी खरीदते समय स्टार का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि स्टार रेटिंग जितने ज्यादा बिजली की खपत उतनी कम होगी। इसलिए आपको यह बात समझनी चाहिए कि उसी एसी का चयन करें जिसमें स्टार रेटिंग अधिक हो ताकि बिजली का बिल अधिक ना आए।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों के लिए खरीदने जा रही हैं एयर कंडीशनर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

3)टेंपरेचर को कम करने से ज्यादा ठंडा रहेगा कमरा

ज्यादातर लोगों का मानना है कि सिर्फ टेंपरेटर को कम करने से ज्यादा ठंडक मिलेगी। कुछ लोग जैसे ही एसी का पावर ऑन करते हैं और वह एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर इस उम्मीद में सेट कर देते हैं कि कूलिंग तुरंत शुरू हो जाएगी,(अगर खरीदना है कूलर तो ध्यान रखें ये 10 बातें) लेकिन हकीकत यह है कि तापमान कम करने के बाद भी ठंडक जस की तस बनी रहेगी, और अपने हिसाब से कूलिंग होगी।

तो ये थे एसी से जुड़े हुए मिथक जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP