डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने आजकल सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फिल्म में कई ऐसे दफ़न हो चुके तथ्यों का सनसनीखेज खुलासा किया गया है जिसे देखकर शायद हर कोई अचंभित है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को देखकर शायद ही कोई अपने आंसू रोक पाए। फिल्म में उजागर हुए राज की वजह से सत्ता के गलियारे में भी हलचल है। कुछ फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं और कुछ अपने काल और अपने समय की गवाही देते आईने की तरह होती हैं। अगर ऐतिहासिक फिल्में देखने में आपकी रूचि है, तो आप अपने परिवार के साथ ये फिल्में भी देख सकते हैं ताकि कई ऐतिहासिक तथ्य आपके सामने उजागर हो सकें। ध्यान रखें कि फिल्म देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि अगर उसमें कोई बोल्ड कंटेंट है तो इसे बच्चों के साथ ना देखें...
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को पोखरण में हुए पहले सीक्रेट परमाणु परीक्षण पर आधारित है। 44 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। भारत ने बड़े ही ख़ुफ़िया तरीके से इस मिशन को अंजाम दिया था। अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के सैटेलाईट को चकमा देकर और अजित डोभाल और मिनिस्टर की ख़ास परमिशन लेकर ही मिशन पूरा किया गया था।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
एक्टर अजय देवगन ने इस मूवी में भारत के शहीद भगत सिंह का किरदार अपनी उम्दा एक्टिंग से जीवंत कर दिया था। 2002 में आई इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ब्रिटिश इंडिया रूल से लोहा लेने का सपना बचपन से पाले हुए भगत सिंह की कहानी और उनका संघर्ष बेहद बारीकी से दिखाया गया है।
द ताशकंद फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री ने 'द ताशकंद फाइल्स' से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मृत्यु को उजागर करने की कोशिश की थी। फिल्म आखिर में दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ जाती है। सर्वविदित है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 जनवरी 1966 को हुए ताशकन्द शांति समझौते पर लाल बहादुर शास्त्री हस्ताक्षर करने गए थे। समझौते के कुछ घंटे बाद ही शास्त्री जी की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। सबूत इशारा कर रहे थे कि दिल का दौरा पड़ने से शास्त्री जी की मौत हो गई थी। वहीं कुछ का मानना था कि शास्त्री जी की मौत किसी साजिश का नतीजा थी। पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। फिल्म में एक पत्रकार को शास्त्री जी की मौत को लेकर अहम लीड मिलती है। वह इस मुद्दे को काफी तेजी से उठाती है और घटना के तह तक जाना चाहती है। मंत्री जी की देखरेख में इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की जाती है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ जया बच्चन के लिए संजीव कुमार ने की थी फिल्म 'सिलसिला', कुछ ऐसा था दोनों का रिश्ता
बाटला हाउस
यह फिल्म बाटला हाउस ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है। 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों का एनकाउंटर किया था। ऑपरेशन को लीड कर रहे स्पेशल सेल इंस्पेक्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहन चंद शर्मा मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। इस घटना पर बाद में पुलिस विभाग पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप भी लगा था।
मंगल पांडे: द राइज़िंग
ये फिल्म भी सत्य घटना पर ही आधारित है। आमिर खान ने इस फिल्म में क्रांतिकारी वीर मंगल पांडे का किरदार अदा किया है। केतन मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अमीषा पटेल, रानी मुखर्जी और किरण खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
आप अपने परिवार के साथ बैठकर आप ये ऐतिहासिक फ़िल्में देख सकते हैं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Image credit: imdb
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों