
एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरी बॉलीवुड की फिल्मों को हर कोई पसंद करता है। कुछ महिलाएं तो ऐसी होती हैं, जिन्हें हर नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। ऐसे में अगर आपको भी बॉलीवुड की फिल्में पसंद हैं और आप फ्री टाइम में कुछ न कुछ मूवीज देखती रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको साल 2025 में रिलीज हुई टॉप फिल्मों की लिस्ट बताएंगे।
2025 की सबसे हिट और टॉप मूवी में सबसे पहला नाम छावा का है। IMDb की रेटिंग और लोकप्रियता के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹797 करोड़ से अधिक की हुई है। इस फिल्म में मैन एक्टर का किरदार विक्की कौशल और एक्ट्रेस का रश्मिका मंदाना ने निभाया है। इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के बारे में बताया है। ऐसे में अगर आपने इसे नहीं देखि है, तो 2025 की इस सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्म को देख सकती हैं।
-1765195658281.jpg)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा भी साल 2025 में काफी पसंद की जाने वाली फिल्म रही है। रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी, जिसे Gen Z ने काफी पसंद किया। IMDb की रेटिंग और लोकप्रियता के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹555 करोड़ से अधिक की हुई है। यह फिल्म 2025 की सभी हिंदी हिट फिल्मों में से एक हैं।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने भी इस साल सभी दर्शकों को खुश कर दिया था। यह फिल्म भी काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म काफी आगे रही। IMDb की रेटिंग और लोकप्रियता के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹360 करोड़ के लगभग हुई है।

6 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई है। कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री से भरी यह फिल्म भी 2025 की टॉप फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी शामिल थें जिनकी कॉमेडी ने साल 2025 को यादगार बना दिया। IMDb की रेटिंग के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹292 करोड़ के आसपास हुई है।

यह भी पढ़ें: कबीरदास के दोहे से चुराई गई थी आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' की ये गजल
यही नहीं बता दें कि साल 2025 की हिट फिल्मों में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' भी शामिल है। स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 20 जून 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। IMDb की रेटिंग के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹268 करोड़ के लगभग हुई है।

1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने भी साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है। एक्शन-सस्पेंस से भरी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा भी कई बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे। इस फिल्म की कमाई की बात करें, तो IMDb की रेटिंग के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹235 करोड़ के लगभग हुई है।
-1765195739435.jpg)
इन सभी के अलावा 2025 की हिट फिल्मों में जॉली एलएलबी 3 फिल्म भी शामिल हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में दिखें हैं। यह फिल्म साल 2025 में 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के साथ अच्छी खासी कमाई भी की है। IMDb की रेटिंग के आधार पर इस फिल्म की कमाई कुल ₹100 करोड़ के लगभग हुई है।
-1765195753772.jpg)
इन सभी फिल्मों के अलावा भी 2025 में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर (Sikandar) जिसमें IMDb की रेटिंग के आधार पर कुल ₹182 करोड़ के लगभग कमाई की थी। वहीं फिल्म स्काई फोर्स ने 155.4 करोड़, तो फिल्म देवा ने ₹56 करोड़ के लगभग कमाई की है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik/freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।