forest for bollywood film shooting

मुंबई के इस खास जंगल में हो चुकी हैं कई फिल्मों की शूटिंग, देखें खूबसूरत सेट की तस्वीरें

सपनों का शहर मुंबई में लाखों लोग आते हैं। यहां आने वाले हर लोग का सपना होता है कि वह एक बार फिल्मों की शूटिंग होते हुए जरूर देखें।  
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 12:10 IST

मुंबई में कई फिल्मों की शूटिग होती हैं। अगर आपको कभी भी मुंबई जाने का मौका मिलें तो आपको कई सेलेब्स वहां दिख सकते हैं। जिन्हें आपने बड़े पर्दे पर देखा होगा। मुंबई में ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग फिल्म सिटी में होती हैं। यहां कई बड़े सेट है, जहां बड़े- बड़े कलाकार फिल्मों की शूटिंग करते हैं।

दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी में होती है शूटिंग

मुंबई के गोरेगाव पूर्व स्थित के फिल्म सिटी बोरीवली संजय गांधी नेशनल पार्क और आरे फारेस्ट के बीच की 500 एकड़ जमीन पर बनाई गई हैं। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। इस जगह की सिक्योरिटी काफी टाइट है तो यहां बड़े कलाकार आराम से शूटिंग करते हैं।

किन लोगों को जाने की है अनुमति

mumbai famous forest for bollywood film shooting

यहां रहने वाले ट्राइबल कम्युनिटी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बिना पहचान पत्र के इसके अंदर नहीं जा सकता है। हालांकि टूरिस्ट के लिए कई चीजें हैं जो टूरिस्ट पैकेज के जरिए आप जा सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी आपको सेट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

फिल्म पद्मावत की शूटिंग कहा हुई

इस जगह पर आपको एक फील्ड दिखेगी जिसका नाम जोकर फ़ील्ड है। इस फील्ड में फ़िल्म पद्मावत की शूटिंग हुई थी। इस फ़िल्मसिटी में आपको हर कुछ देखने को मिल जाएगा। जो शायद आपको फिल्मों में देखने को मिलता है। जैसे की इस एक लोकेशन पर सभी चीज की शूटिंग हो सकती हैं। चाहे सीन, कोर्ट का दिखाना हो या फिर मंदिर का...यहां पर सब कुछ बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के आसपास में स्थित ये ऑफबीट जगहें आपका मन मोह लेंगी

मढ़ आइलैंड पर होती है शूटिंग 

इसके अलावा सेलेब्स मढ़ आइलैंड पर भी शूट करने जाते रहते हैं। दीपीका से लेकर आलिया भट्ट तक अपनी कई फिल्मों के लिए इस लोकेशन को चुन चुकी हैं। इस लोकेशन पर कई बड़ी फिल्मों की शूटीग होते रहती हैं। इस लोकेशन की ख़ूबसूरती के कारण यहां पर शूटीग चलती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें: अब नहीं दिखेगी मुंबई की सड़कों पर काली पीली टैक्सी, 60 साल का सफर हुआ खत्म

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।