herzindagi
image

Maharashtra के इस शहर को क्‍यों कहते हैं इटली ऑफ इंड‍िया? यहां की खूबसूरती का राज जानकर हैरान रह जाएंगी आप

महाराष्‍ट्र एक खूबसूरत राज्‍य है। यहां ऐसे कई शहर हैं जो जन्‍नत का ए‍हसास कराते हैं। आमतौर पर पुणे, लोनावला, खंडाला और मुंबई का नाम ही ल‍िया जाता है, लेक‍िन क्‍या आप जानती हैं क‍ि लवासा को इटली ऑफ इंड‍िया क्‍यों कहा जाता है? ये महाराष्‍ट्र में बसा एक खूबसूरत शहर है। यहां हम आपको इस जगह की खास‍ियत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 12:36 IST

भारत में घूमने के ल‍िए एक से एक जगहें मौजूद हैं। कहीं पहाड़ तो कहीं समुद्र, इन जगहों पर पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। इंड‍िया के खूबसूरत राज्‍यों की बात होती है तो राजस्‍थान, केरल, ह‍िमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक का नाम जरूर ल‍िया जाता है। महाराष्‍ट्र भी क‍िसी मामले में पीछे नहीं है। यहां ऐसे कई शहर हैं जो जन्‍नत का ए‍हसास कराते हैं। आमतौर पर पुणे, लोनावला, खंडाला और मुंबई का नाम ही ल‍िया जाता है, लेक‍िन क्‍या आप लवासा (Lavasa) के बारे में जानती हैं?

ये भी महाराष्‍ट्र का एक खूबसूरत शहर ह‍ै, ज‍िसे इटली ऑफ इंड‍िया (Italy Of India) के नाम से जाना जाता है। वजह सिर्फ उसकी खूबसूरती नहीं, बल्कि उसका पूरा डिजाइन, रंग और बनावट है। ये पुणे से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर वेस्टर्न घाट्स में बसा हुआ है। ज्यादातर हिल स्टेशन समय के साथ खुद-ब-खुद डेवलप हुए हैं, लेकिन Lavasa एक सोच-समझकर प्लान किया गया हिल सिटी प्रोजेक्ट है। इसे शुरुआत से ही एक खास जगह की तरह (इटली के मशहूर सी-साइड टाउन Portofino की तरह) बनाया गया था। हम आपको यहां की खूबसूरती के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं-

lavasa beauty secret (3)

Portofino जैसा बनाने का आइडिया कहां से आया?

आपको बता दें क‍ि लवासा का प्लान 2000 के शुरुआती सालों में बना था। उस समय डेवलपर्स ने फैसला लिया कि इस जगह को इटली के Portofino जैसा लुक दिया जाएगा। इसकी कुछ खास‍ियतें भी थीं। जैसे-

इसे भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों को भी मिल सकता है इटली में पढ़ने का मौका, क्या इस स्कॉलरशिप के बारे में पता है आपको?

  • हल्के पेस्टल रंग वाली इमारतें
  • साफ-सुथरी तंग गलियां
  • झील और समुद्र के किनारे खूबसूरत कैफे
  • पहाड़ियों के बीच बसा शांत वातावरण

Lavasa के प्लानर्स चाहते थे कि वही एहसास एक इं‍ड‍ियन हिल सिटी में भी लाया जाए। इसलिए यहां के डिजाइन में यूरोपियन टच साफ देखने को म‍िलता है।

इटली जैसी हैं यहां की इमारतें

Lavasa का जो हिस्सा सबसे ज्यादा Portofino जैसा लगता है, वो Dasve Lake का वॉटरफ्रंट है। यहां की इमारतें बिल्कुल उसी तरह कलर की गई हैं जैसे इटली के गांवों में होती हैं। टेराकोटा, मस्टर्ड, पीच, ऑलिव ग्रीन, ब्रिक रेड जैसे कलर्स को Portofino की ही तरह चुना गया है। अगर आप इसे पहली बार देखेंगी तो आपको लगेगा क‍ि आप सचमुच इटली आ गई हैं।

स‍िर्फ रंगों से नहीं आता इटली वाला लुक

यहां की इमारतों में कई चीजें मेडिटेरेनियन स्टाइल की हैं, जैसे-

  • छोटी-छोटी बालकनियां
  • आर्च वाले दरवाजें
  • टाइल्स वाली छत
  • पेस्टल प्लास्टर
  • कैफे-स्टाइल बैठने की जगह

बनाई गई हैं चौड़ी गल‍ियां

इसकी एक खासि‍यत ये भी है क‍ि लवासा में पैदल घूमने वाली चौड़ी गलियां भी बनाई गई हैं, ताकि लोग झील के किनारे आराम से चल सकें। ये कॉन्सेप्ट भी यूरोप के शहरों से लिया गया है। आपको बता दें क‍ि लवासा को अलग-अलग ह‍िस्‍सों में बांटा गया है, लेक‍िन Dasve Town वो जगह है जो सबसे ज्यादा Portofino जैसी दिखती है। यहां बिल्डिंग की ऊंचाई, रंग और पूरा का पूरा स्ट्रक्चर एक खास गाइडलाइन के हिसाब से बनाया गया था ताकि पूरा लुक इटली जैसा ही लगे।

यूराेपि‍यन र‍िजॉर्ट टाउन जैसा आता है फील 

इस जगह की खूबसूरती सिर्फ इमारतों की वजह से नहीं है, बल्कि यहां का माहौल भी आपको यूराेपि‍यन र‍िजॉर्ट टाउन जैसा ही एहसास देता है। झील के किनारे कैफे, वॉटरफ्रंट पर बैठने की जगह, छोटे बुटीक होटल, साफ-सुथरी रंगीन गलियां और यहां का शांत माहौल आपको इटली जैसा ही ए‍हसास कराते हैं।

lavasa beauty secret (2)

क्यों पड़ा नाम Italy of India?

लवासा को इंटली ऑफ इंड‍िया का नाम देने के पीछे कई वजहें हैं। जैसे-

  • Portofino जैसा रंग और डिजाइन
  • यूरोपियन स्टाइल वॉटरफ्रंट और गलियां
  • झील, पहाड़ और कैफे वाला पूरा माहौल

इसे भी पढ़ें: इंड‍िया से इटली घूमने की कर रही प्‍लान‍िंग? पासपोर्ट-वीजा से लेकर टूर‍िस्‍ट प्‍लेस तक; यहां जानें सब कुछ

कैसे पहुंचें लवासा?

अगर आप द‍िल्‍ली से लवासा जाने का सोच रही हैं, तो यहां से इसकी दूरी 1200 क‍िलोमीटर से भी ज्‍यादा है। सबसे आसान तरीका है क‍ि फ्लाइट से पुणे पहुंचें और वहां से कैब के जर‍िए लवासा जा सकती हैं। इसमें आपको लगभग 6 घंटे का समय लग सकता है। अगर आप सस्‍ते ऑप्‍शन की तलाश में हैं, तो द‍िल्‍ली से ट्रेन के जर‍िए मुंबई पहुंच सकती हैं और वहां से कैब लेकरा लवासा जा सकती हैं। हालांक‍ि, इसमें आपको 23 घंटे का लंबा सफर करना पड़ेगा।

तो अगर आप भी भारत में व‍िदेशी फील खासकर इटली जैसा फील लेना चाहती हैं, तो आपको एक बार लवासा जरूर जाना चाह‍िए। ये जगह वाकई बहुत खूबसूरत है।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।