herzindagi
list of movies rejected by shahid kapoor in hindi

शाहिद कपूर की रिजेक्ट की गई ये फिल्म हुईं थी ब्लॉकबस्टर

शाहिद कपूर को कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर मिले थे, जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, जब ये फिल्में परदे पर रिलीज हुई तो इन फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 19:48 IST

शाहिद कपूर की गिनती बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में से एक के रूप में होती है। उन्होंने साल 2003 में इश्क विश्क के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनका चॉकलेटी बॉय का किरदार दर्शकों को अच्छा लगा था। इसके बाद, उन्होंने हैदर, कमीने, जब वी मेट, कबीर सिंह, उड़ता पंजाब और पद्मावत जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ना केवल फैन्स बल्कि क्रिटिक्स का दिल भी जीता।

किसी भी फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग यकीनन उस किरदार को जीवंत कर देती है। यूं तो शाहिद को हमेशा ही अच्छी फिल्मों के ऑफर मिलते हैं, लेकिन वे किसी भी फिल्म को साइन करने का फैसला सोच-समझकर करते हैं। कई बार उन्हें कहानी अच्छी लगती है, लेकिन डेट्स ना होने के कारण उन्हें वह फिल्म छोडनी पड़ती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको शाहिद कपूर द्वारा रिजेक्ट की गई कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई-

रांझणा

movies rejected by shahid kapoor

साल 2013 में जब फिल्म रांझणा रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में नजर आए थे। एक लवर के रूप में धनुष ने अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से इंसाफ किया था। लेकिन वास्तव में यह मुख्य भूमिका पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद धनुष से इस रोल को बखूबी निभाया। इस फिल्म में सोनम कपूर और धनुष के अलावा अभय देओल और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार भी नजर आए थे।(इन मूवीज को रिजेक्ट कर चुकी हैं काजोल)

रॉकस्टार

रॉकस्टार को रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म से रणबीर कपूर के करियर को काफी फायदा हुआ था। इस फिल्म में रणबीर ने फिल्म में एक रॉकस्टार की भूमिका निभाई थी, जो अपनी लाइफ से परेशान है। हालांकि, इस फिल्म का ऑफर भी पहले शाहिद कपूर को मिला था। दरअसल, इम्तियाज अली ने शाहिद को दो स्क्रिप्ट्स, जब वी मेट और रॉकस्टार के बीच किसी एक को चुनने का मौका दिया था। शाहिद इन दोनों में से किसी एक मूवी में काम कर सकते थे। ऐसे में उन्होंने जब वी मेट को सलेक्ट किया।

यह विडियो भी देखें

More For You

इसे जरूर पढ़ें: ये हैं शेक्सपियर के नाटकों पर आधारित बॉलीवुड की कुछ फिल्में, जानें इनके बारे में

रंग दे बसंती

movies list rejected by shahid kapoor

शाहिद कपूर को अपनी ब्लॉकबस्टर्स की सूची में एक और हिट जोड़ने का अवसर मिला था, जब उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती में रोल ऑफर किया था। शाहिद को इस फिल्म में सिद्धार्थ का रोल करने का ऑफर मिला था। शाहिद कपूर को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद भी आई थी और वह इसमें काम भी करना चाहते थे। लेकिन उस समय उनके पास इस मूवी के अनुसार डेट्स अवेलेबल नहीं थीं। जिसके कारण उन्हें यह मूवी छोड़नी पड़ी। इस मल्टी-स्टारर में आमिर खान, आर माधवन, सोहा अली खान और सिद्धार्थ नजर आए थे।

इसे जरूर पढ़ें- स्कूल में बुलिंग का शिकार हो चुके हैं यह बॉलीवुड सेलेब्स

बैंग बैंग

सिद्धार्थ आनंद की बैंग बैंग एक हॉलीवुड जासूसी थ्रिलर नाइट एंड डे की ऑफिशियल रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। हालांकि, इस फिल्म के लिए भी ऋतिक से पहले निर्माताओं ने शाहिद कपूर से संपर्क किया था। लेकिन उस समय शाहिद ने बैंग बैंग की जगह विशाल भारद्वाज की हैदर को चुना। हालांकि, फिल्म हैदर में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफ बटोरी थी।

अगर आप इन फिल्मों में शाहिद कपूर को देखते तो कैसा लगता? हमें अवश्य बताइएगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।