herzindagi
image

पंजाब में ‘डिजिटल लाइब्रेरी मिशन’ ला रहा है हर गांव में शिक्षा की नई सुबह, बच्चों में जाग रही नई उम्मीद

इन डिजिटल लाइब्रेरियों में सिर्फ किताबें ही नहीं, बल्कि वाई-फाई, सोलर पावर और ई-लर्निंग जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं। यह सिर्फ पढ़ाई की जगह नहीं, बल्कि ज्ञान और सामाजिक बदलाव का केंद्र बनकर पंजाब के गांवों में नई उम्मीद जगाती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 17:00 IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और जागरूकता की नई अलख जगी है। सरकार ने मॉडल लाइब्रेरी मिशन शुरू किया है, जिसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरियां बनाई जा रही हैं। यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखकर पढ़ाई और रोजगार की दिशा में प्रेरित कर रही है।

15 अगस्त 2024 को ईसडू (खन्ना) गांव से इस योजना की शुरुआत हुई थी। अब तक 275 ग्रामीण लाइब्रेरियां बनकर तैयार हैं और 58 का निर्माण जारी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में छह-छह लाइब्रेरियां बनाई जा रही हैं, जिन पर प्रति क्षेत्र 64 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।

education

 

इन मॉडल लाइब्रेरियों में वाई-फाई, सोलर पावर, ई-लर्निंग सिस्टम और आरामदायक पढ़ाई का वातावरण है। साहित्य, विज्ञान, इतिहास और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें उपलब्ध हैं। बरनाला की हरकीरत कौर कहती हैं, गांव में अब पढ़ाई के लिए शांत और प्रेरक जगह है। यहां किताबें और इंटरनेट दोनों मिलते हैं।

इसे भी पढे़ं- जंग नशे के खिलाफ: पंजाब की निर्णायक लड़ाई, अब तक 31 हजार से अधिक गिरफ्तारियां

digital library mission brings a new dawn of education to every village in punjabsd

सिर्फ पढ़ने की जगह नहीं, ये लाइब्रेरियां ज्ञान केंद्र बनकर ग्रामीण पंजाब के सामाजिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन रही हैं। मुख्यमंत्री मान का कहना है — यह अभियान गांवों को नशे से मुक्त कर ज्ञान और रोजगार की दिशा में ले जाने का प्रयास है। शिक्षा को गांव की जड़ों तक पहुंचाना हमारा मिशन है।

इसे भी पढ़ें-  पंजाब में शिक्षकों की ग्लोबल ट्रेनिंग: क्लास रुम से लेकर दुनिया तक फैला ज्ञान मिशन

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Pujab government official website, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।