मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने आपात स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति दी है। पिछले एक वर्ष में जीपीएस आधारित हाई-टेक एंबुलेंसों का बेड़ा बढ़ाकर राज्य की चिकित्सा सहायता को और सशक्त किया गया है।
जुलाई 2024 में 58 और जून 2025 में 46 नई एंबुलेंसें शामिल करने के बाद राज्य के पास अब कुल 371 एंबुलेंसें हैं, जो हर जिले और गांव तक पहुंच सुनिश्चित कर रही हैं। इन अत्याधुनिक वाहनों में ऑक्सीजन सपोर्ट, जीवन रक्षक दवाएं, प्राथमिक उपचार उपकरण और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- जंग नशे के खिलाफ: पंजाब की निर्णायक लड़ाई, अब तक 31 हजार से अधिक गिरफ्तारियां
सरकार ने मानक तय किया है कि शहरी क्षेत्रों में एंबुलेंस 15 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 20 मिनट के भीतर मरीज तक पहुंचे। इस सेवा के माध्यम से अब तक एक लाख से अधिक मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। इन एंबुलेंसों में अब तक 80 से अधिक बच्चों का सुरक्षित जन्म भी हुआ है।
बाढ़ जैसी आपात परिस्थितियों में भी सरकार ने “बोट एंबुलेंस” जैसी अभिनव पहल की, जिनसे दूरदराज के गांवों तक दवाएं और राहत सामग्री पहुंचाई गई।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि पंजाब में कोई भी मरीज समय पर चिकित्सा सहायता से वंचित न रहे।" यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार कर रही है, बल्कि आम लोगों के मन में यह विश्वास भी जगा रही है कि अब हर जरूरतमंद तक मदद समय पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- ‘रोशन पंजाब’ योजना से 24 घंटे होगी आपूर्ति, राज्य में नहीं होगी बिजली कटौती की परेशानी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Punjab Government Official Website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।