herzindagi
image

जिंदगी की ढाल बनी सड़क सुरक्षा फोर्स, पंजाब सड़क हादसों में नजर आई कमी; 45 हजार से ज्यादा बचीं जिंदगियां

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर गठित सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) राज्यभर में सड़क हादसों को कम करने में ‘जिंदगी की ढाल’ साबित हो रही है। जनवरी 2024 में शुरू हुई यह फोर्स अब तक 45,000 से अधिक लोगों की जान बचा चुकी है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 16:15 IST

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर गठित सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) राज्यभर में सड़क हादसों को कम करने में ‘जिंदगी की ढाल’ साबित हो रही है। जनवरी 2024 में शुरू हुई यह फोर्स अब तक 45,000 से अधिक लोगों की जान बचा चुकी है। लगभग 4100 किमी सड़कों पर हर 30 किमी की दूरी पर एसएसएफ की टीमें तैनात हैं। टोयोटा हिलक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे आधुनिक 144 वाहनों से लैस ये टीमें 5 से 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर फर्स्ट एड और अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करती हैं।

फोर्स में 28 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं, जो न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि नशा तस्करी, वाहन चोरी और आत्महत्या के मामलों को भी रोकने में सक्रिय हैं। अब तक 12 आत्महत्या के प्रयास रोके जा चुके हैं। महिलाओं, स्कूली बच्चों और रात में सफर करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एसएसएफ की भूमिका सराहनीय रही है।

03_03_2024-punjab_news_23666080_142541272

इसे भी पढ़ें: पंजाब में खेल बन रहे आत्मगौरव के प्रतीक: 'खेडां वतन पंजाब दियां' अभियान से युवाओं को मिल रही बड़ी पहचान

तकनीक के मोर्चे पर यह फोर्स स्पीड गन, बॉडी कैमरा, ई-चालान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है, जिससे पुलिसिंग और अधिक स्मार्ट, पारदर्शी और जवाबदेह बनी है। बाढ़ जैसे आपदा समय में भी एसएसएफ ने राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्यमंत्री मान ने अब हाल ही में 4,150.42 करोड़ रुपये से 19,491 किमी ग्रामीण सड़कों के उन्नयन और 91.83 करोड़ रुपये की सड़क सुरक्षा परियोजना की घोषणा की है, जिसमें जेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड और सफेद पट्टियों की व्यवस्था शामिल है। यह पहल ग्रामीण विकास और यातायात सुरक्षा दोनों को नया आयाम दे रही है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- punjab govt

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।