Monsoon Instagram Whatsapp Caption: देश के लगभग हर हिस्से में बारिश हो रही है। बारिश का मौसम कई लोगों के लिए बेहद ही रोमांटिक पल होता है।
मानसून की खूबसूरती का मजा लेने के लिए कई लोग लॉन्ग ड्राइव कर निकल जाते हैं, तो कई लोग अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बारिश का प्यार भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को मानसून का प्यार मैसेज से जाहिर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Monsoon Quotes in Hindi (मानसून कोट्स इन हिंदी)
1. आज की शाम गुज़ारेंगे हम छतरी में
बारिश होगी खबरें सुनकर
मैं तेरे यहां आया हूं !
2. अर्ज़ किया है:-
छम-छम बारिश है आई
मौसम की लहर है लाई
बूंदे पट-पट गिर रही है
आंखों में संवर रही है !
3. आ गया है मानसून,
छिड़ गई है मीठी-सी धुन
आओ इस रिमझिम बारिश में
मजा लेते हैं !
4. न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गई
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गई,
मैंने छूकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
Monsoon Wishes in Hindi (मानसून विशेज इन हिंदी)
5. बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस कदर है,
वो बरसता उधर है, और मेरा दिल
आपके लिए धड़कता इधर है !
6. गुजारिश करता हूं
कि उससे अकेले में मुलाकात हो,
ख्वाहिश ए दिल है जब भी हो बरसात हो !
7. मौसम-ए-इश्क़ है तू
एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें
जो तू वो रिमझिम पानी बन के आ !
8. तुम और मानसून दोनों हो एक जैसे हो
पता ही नहीं होता
कि दोनों कब हो आते
और कब चले जाते !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
Monsoon Status in Hindi (मानसून स्टेटस इन हिंदी)
9. शाम का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े,
बस हम आपके घर के थोड़े से पास है !
10. गीली मिटटी की महक है
चिड़ियों की चहक है
बाहर निकल कर देखों
ये मानसून की दस्तक है !
11. ये बारिशें भी कम जालिम नहीं, यादों की बौछार है तुम्हारी,
और इंतजार में जज़्बात मेरे सीलन खाते हैं !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों