Anniversary Message For Wife: वेडिंग एनिवर्सरी किसी कपल्स के लिए बेहद ही खास दिन होता है। इस दिन पत्नी पति के लिए और पति पत्नी के लिए कुछ न कुछ विशेष सरप्राइज गिफ्ट जरूर देते हैं। कई कपल्स इस हसीन दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दूरी किसी स्थान पर निकल जाते हैं।
वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर मैसेज के माध्यम से बधाई देना भी आजकल बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्यारे पति को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई हसीन और खूबसूरत मैसेज से देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. आंखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
सांसों में सांसें तुझसे !
Happy Anniversary Better Half !
2. खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा जीवन साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा !
Happy Anniversary My Love !
इसे भी पढ़ें:Mothers Day Quotes Wishes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी प्यारी मां को दीजिए मदर्स डे की बधाई
3. पहली नजर का प्यार हो आप
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप
शादी की सालगिरह की मुबारक डियर !
4. जीवन की पहली किरण हो आप
सात जन्मों का साथ हो आप
विश्वास की नींव हो आप
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
5. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
यह विडियो भी देखें
Happy Anniversary My Wife !(बेस्ट फ्रेंड जन्मदिन की बधाई संदेश)
6. जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान !
Happy Wedding Anniversary My Wife !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
7. हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुत नाज होता है
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह मुबारक डियर !
8. तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary Sweetheart !
9. तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
10. तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
11. इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता !
Happy Anniversary Sweetheart !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।