टमाटर के छिलके को बेकार समझने की न करें गलती, क्लीनिंग के कई काम को बना सकता है आसान

अक्सर हम टमाटर का खाने में इस्तेमाल बड़े चाव से करते हैं। लेकिन जब बात उसके छिलके की होती है, तो उसे बेकार समझकर कचरे में फेंक देते हैं। पर क्या आपको पता है कि आप इन छिलकों को रोजमर्रा की क्लीनिंग में कर सकती हैं।
image

Tomato Peel Uses For Cleaning:बाजार से लाए टमाटरों का इस्तेमाल हम सभी सब्जी से लेकर सलाद बनाने में करते हैं। वहीं टमाटर को भूनते और उबालने के बाद इसके छिलके को निकालकर फेंक देते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब इन छिलकों को यूज घर की सफाई में कर सकती हैं। जी हां, छिलके से जिद्दी को साफ करने में। बता दें कि छिलकों में मौजूद प्राकृतिक एसिडिक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स न केवल स्किन को चमकाने में काम आता है बल्कि घरेलू क्लीनिंग में भी अपना असर दिखाते हैं। अगर आप भी छिलकों को बेकार समझती हैं, तो इस लेख में बताए गए हैक्स को जानने के बाद उन्हें संभालकर रखने लगेगी। चलिए जानते हैं टोमैटो पिल से किन चीजों की सफाई कर सकती हैं।

बर्तन की चमक बढ़ाने में करें इस्तेमाल

tomato peel use for clean utensils

अगर आप बर्तन की चमक वापस पाने के लिए बाजार से लिक्विड क्लीनर खरीद कर लाती हैं, तो बता दें कि इसके लिए टमाटर के छिलके का यूज कर सकती हैं। छिलके में मौजूद एसिडिक तत्व तांबे, पीतल या स्टील के बर्तनों की मैल हटाने में मदद करता है। इसके लिए छिलके में नमक डालकर स्क्रब से रगड़ते हुए साफ करें।

बेसिन की सफाई के लिए

how to clean basin with tomato peel

बेसिन पर जमी गंदगी को हटाने के लिए आप महंगे क्लीनर की जगह टमाटर के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इन छिलकों पर नमक का छिड़काव करके बेसिन में डालें और स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।टमाटर में मौजूद नैचुरल एसिड चिकनाई, दाग-धब्बों और हल्के जंग को हटाने में मदद करते हैं।

कांच और मिरर की करें सफाई

tomato peel cleaning hacks

टमाटर के छिलके की मदद से आप कांच और मिरर की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए छिलके को सीधा कांच पर रगड़े और सूखे कपड़े से पोंछकर साफ करें।

जूतों के सोल साफ करने में करें इस्तेमाल

जूतों का सोल साफ करने के लिए आप टमाटर के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में टमाटर के छिलके का बना पेस्ट, बेकिंग सोडा और नमक लें। इन तीनों चीजों को मिक्स करके जूतों के सोल के पीछे लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब टूथब्रश की मदद रगड़ते हुए साफ करें।

कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए

tomato peel cleaning hacks for  haldi stain

कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट के बजाय टमाटर के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टमाटर के छिलके पर नमक लगाकर उसे स्टेन वाली जगह पर स्प्रे करें। कुछ देर बाद ब्रश की मदद से रगड़कर गुनगुने पानी से कपड़े को धुलें।

इसे भी पढ़ें-खरबूजा, पपीता और तरबूज के छिलके को न समझें बेकार, बगीचे में कर सकते हैं कमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP