herzindagi
how to make homemade floor cleaner tips

इन तीन चीजों से घर पर तैयार करें मैजिक क्लीनर, बार-बार की सफाई से मिलेगी निजात

 सफाई के लिए हम सभी बाजार से महंगे-मंहगे क्लीनर खरीद कर लाते हैं ताकि घर हमेशा चमकता रहे। लेकिन इसके बाद भी थोड़े समय के बाद इधर-उधर गंदगी दिखने लगती है।
Editorial
Updated:- 2024-05-15, 15:22 IST

घर की डस्टिंग एक ऐसा काम है, जिसे करने में सबसे ज्यादा समय की खपत होती है। गुस्सा तो तब आती है जब कुछ देर के बाद धूल मिट्टी दोबारा से नजर आने लगती है। इसके लिए अक्सर लोगों को दोबार से मेहनत करनी पड़ जाती है। घर हमेशा चमकता रहे इसके लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले एक्सपेंसिव क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महंगे क्लीनर खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इस लेख में आज हम आपको मैजिक लिक्विड क्लीनर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको बार-बार घर की सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

घर पर तैयार करें मैजिक क्लीनर

how to make homemade floor cleaner

सुबह सफाई करने के बावजूद कुछ ही देर में घर दोबारा से गंदा हो जाता है। पूरे दिन में चार बार सफाई कर पानी नामुमकिन है। ऐसे में आप इस लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

जरूरी सामान

  • एक स्प्रे बोतल
  • 2 कप पानी
  • एक चौथाई कप विनेगर
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 3 से 4 लिक्विड डिश सोप
  • सिट्रस एसेंशियल ऑयल

इसे भी पढ़ें-एक स्पून Bathroom Cleaner साफ करेगा सारी गंदगी

 ऐसे तैयार करें लिक्विड क्लीनर

How to make Magic Cleaner

  • मैजिक लिक्विड क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कंटेनर लें। 
  • अब इसमें 2 कप पानी डालकर इसमें एक चौथाई कप विनेगर, 3 से 4 लिक्विड डिश सोप, 1 ढक्कन सिट्रस एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इन सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
  • इस तरह से आप कम पैसा खर्च कर घर पर बाजार में मिलने वाले क्लीनर से बेहतर लिक्विड बनाकर तैयार कर पाएंगे। 
  • बनाने के बाद इस लिक्विड को पानी में मिक्स कर फर्श पर डालकर कपड़े की मदद से पोंछा लगाएं।
  • इसके अलावा आप स्प्रे बोतल में भरकर इस लिक्विड को फ्लोर, टेबल व गंदी जगहों पर डालकर माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पोंछकर साफ करें।
  • इसका इस्तेमाल आप रसोईघर से लेकर अलमारी को क्लीन करने के लिए भी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- गंदे योगा मैट को सिर्फ 5 मिनट में क्लीन करता है ये 1 घरेलू नुस्खा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।