बाथरूम की शेल्फ किनारे जम गया है मैल, बिना केमिकल प्रोडक्ट के इस 1 घोल से करें फटाफट साफ

बाथरूम की शेल्फ और कोनों पर जमी पुरानी मैल न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि उसमें फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगने लगती है। अक्सर लोग इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि टाटरी , नींबू का रस और शेविंग क्रीम से इसे साफ कर सकती हैं।
image

Bathroom Shelves Cleaning Hacks:बाथरूम को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार की शेल्फ लगाते हैं। शुरुआत के समय में अमूमन लोग समय निकालकर इसकी सफाई करते हैं। लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ के बीच नियमित रूप से उनकी क्लीनिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सामान रखने और रोजाना इस्तेमाल होने की वजह पानी और साबुन की परतें जम-जमकर काली मैल बना देते हैं, जिसे अगर तुरंत साफ न किया जाए, जिन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में बाथरूम चाहे जितना भी साफ क्यों न हो, ये काले दाग-धब्बे उसकी चमक बिगाड़ देते हैं। ज्यादातर लोग ऐसे मैल को हटाने के लिए केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जो ना सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि उनकी चमक को खराब कर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस जिद्दी मैल को रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर इसे साफ कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस देसी घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बाथरूम की शेल्फ को फिर से चमका सकती हैं।

कैसे साफ करें बुक शेल्फ?

bathroom cleaning hacks

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

easy hack to clean shelf

  • टाटरी, नींबू का रस और शेविंग क्रीम को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को शेल्फ के किनारों,कोनों और गंदगी वाली जगह पर लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • इसके बाद 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह जमी हुई मैल आसानी से निकल सके।
  • अब पुराने टूथब्रश या किसी स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • इसके बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ दें।

इसे भी पढ़ें-महंगे क्लीनर्स छोड़िए, बेसन से हटाएं बाथरूम सिंक की जिद्दी गंदगी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP