नहीं पड़ेगी पुरानी फर्श को घिसने की जरूरत, अगर पोंछे के पानी में इन चीजों को डालकर करेंगी सफाई

फर्श को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लंबे समय के साथ फर्श की चमक गायब होने लगती है। वहीं इस पर लगे दाग कई बार साफ करने के बाद भी साफ नहीं होते हैं। लेकिन आप नीचे बताए गए तरीके को अपना स्टेन को मिनटों में साफ कर सकती हैं।
What is the fastest way to clean floors

What is The Fastest Way To Clean Floors:घर की साफ-सफाई में फर्श को चमकदार बनाए रखना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। खासकर अगर फर्श पर कोई पुराना जिद्दी दाग या धब्बा लग जाए। दाग को हटाने के लिए मम्मियां अलग-अलग तरीके और घंटों उन दागों को रगड़ती रहती है। लेकिन इसके बाद भी ये दाग हटाने का काम नहीं लेते हैं। फर्श पर धूल, गंदगी, चिकनाई और कभी-कभी तो हल्के फंगस की परत भी जम जाती है, जिससे उसकी चमक फीकी पड़ जाती है। अब ऐसे में बाजार में मिलने वाले कई फ्लोर क्लीनर भले ही इंस्टेंट चमक देने का दावा करें, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल न केवल स्किन बल्कि लंबे समय से यूज करने की वजह से फर्श की सतह को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको बताया जाए कि आप अपनी रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल कर इस मुश्किल समस्या से बच सकती हैं। जी हां, बता दें कि इन चीजों को पानी में डालकर पोछा लगाने से आपको पुरानी फर्श को घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप अपने घर की फर्श को चमकदार रखने के लिए घरेलू नुस्खा ढूंढ रही हैं, तो इस लेख में आज एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रोजाना पोछे के पानी में मिलाकर इस्तेमाल करने से फर्श को बेदाग और चमकदार बना सकती हैं।

बिना घिसे फर्श पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

floor cleaning with kitchen ingredients

फर्श पर लगे दाग को हटाने के लिए आप रसोई में रखे टाटरी पाउडर, छाछ और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन चीजों में मौजूद तत्व फर्श पर लगे दाग को हटाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-पानी में इन दो चीजों को 1-1 चम्मच मिलाकर घर में लगाएं पोछा, शीशे जैसा चमक सकता है फर्श

  • टाटरी- 1-2 छोटे चम्मच
  • छाछ - 1/2 से 1 कप
  • नमक- 1-2 बड़े चम्मच
  • गरम पानी- 1 बाल्टी

पोंछा के पानी में मिलाएं ये चीजें

natural floor cleaner hacks

सबसे पहले एक साफ बाल्टी में अपनी जरूरत के हिसाब से गरम पानी ले लें। गरम पानी गंदगी और चिकनाई को बेहतर तरीके से घोलता है। गर्म पानी में टाटरी और नमक को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। सुनिश्चित करें कि दोनों चीजें पानी में पूरी तरह घुल जाएं। इसके बाद आप चाहें तो पहले थोड़ी गरम पानी में इन्हें घोलकर फिर बाल्टी में डाल सकती हैं। इसके बाद पानी में छाछ डालें और एक बार फिर अच्छी तरह से घोल को मिला लें। अब घोल को मॉप से अच्छी तरह मिलाएं ताकि सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं। अब इस घोल से पोंछा लगाएं।

अगर आपके घर में मार्बल, ग्रेनाइट या अन्य पत्थरों के फ्लोर है, तो इस लिक्विड का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। ऐसा इसलिए क्योंकि टाटरी और छाछ दोनों में एसिड होता है और यह फ्लोर की लेयर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: कमरे के फर्श पर लग गया है नेल पॉलिश का दाग, 20 रूपये की इस चीज से मिनटों में कर सकती हैं साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP