herzindagi
floor cleaning tips

Cleaning Tips: कमरे के फर्श पर लग गया है नेल पॉलिश का दाग, 20 रूपये की इस चीज से मिनटों में कर सकती हैं साफ

Nail polish satin from floor cleaning hacks: अगर आपके घर में भी सफेद फर्श पर नेल पॉलिश का दाग लग गया है, तो आज हम आपको इसे हटाने का एक जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिसको करने में आपका मात्र 20 रुपये का खर्च आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-05-21, 19:21 IST

अपने घर को खूबसूरत और साफ-सुथरा रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है। इसके लिए वो अपने घर में हर वो लग्जरी चीज लगवाना चाहता है, जिससे घर का हर कोना चमके। फिर चाहे ओर घर की दीवारों से लेकर फर्श सब कुछ शामिल होता है। आजकल के मॉडर्न युग में घर के फर्श टाइल्स के बन रहे हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इन टाइल्स पर जितनी जल्दी गंदगी दिखती है उतनी ही जल्दी इनपर सफाई भी हो जाती है। सफेद रंग के यह टाइल्स देखने में तो बहुत सुंदर लगते हैं, लेकिन गलती से भी इनपर किसी चीज का दाग लग जाए तो हटाना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। वरना यह बहुत ही ज्यादा भद्दे लगते हैं।

आपने देखा होगा कभी-कभी बच्चे खेलते हुए या हमसे लगाते वक्त अचानक से नेल पॉलिश गिर जाती है या फिर शीशी फूट जाती है। ऐसे में नेल पॉलिश का दाग फर्श पर लगने के बाद हटाना बेहद मेहनत वाला और मुश्किल भरा काम होता है। यदि आपके कमरे के फर्श पर भी नेल पॉलिश का दाग लग गया है तो आज हम आपको इसे हटाने का एक गजब तरीका बताने जा रहे हैं। इसको हटाने के लिए आपको बस 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आइए जान लेते हैं क्या है वो हैक।

फर्श से नेल पेंट का दाग हटाने का तरीका (Easy Ways to Remove Nail Paint Stains On Floor)

nail paint stain remove hacks

आवश्यक सामग्री

ये भी पढ़ें: शीशे साफ़ करने से टाइल्स चमकाने तक, सफ़ेद सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें साफ

  • आपके फर्श पर जहां भी लिपस्टिक का दाग लगा है उसपर फिनाइल डालें।

phynoil use

  • इसके बाद आपको उसपर बेकिंग सोडा डालना है।
  • फिर ऊपर से दो चम्मच सफेद विनेगर डाल दें।
  • अब आप इसको कुछ देर ऐसे ही पड़ा रहने दें।
  • थोड़ी देर बाद अपनी लोहे का स्क्रबर लेकर उसपर व्हाइट विनेगर डालना है।
  • और फिर उससे नेल पॉलिश के दाग वाली जगह पर रगड़ना है।
  • फिर पोंछा लगाकर इसे साफ कर दें।

यह विडियो भी देखें

home cleaning tips

  • आप देखेंगे नेल पॉलिश का दाग साफ हो चुका होगा। 

अन्य टिप्स

  • आप नेल पॉलिश का दाग हटाने के लिए फर्श पर थोडा थिनर डाल दें । और फिर कॉटन की मदद से साफ करें।
  • इसके अलावा आप दाग हटाने के लिए एक सूती कपड़े में तारपीन का तेल लेकर उससे भी साफ कर सकती हैं।
  • शरीर को महकाने वाला परफ्यूम भी नेल पॉलिश का दाग हटाने के लिए यूज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Easy Tips: सफेद कपड़े पर लगे नेल पॉलिश के दाग को झटपट साफ कर सकते हैं ये नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।