दाग-धब्बे से खराब हो गई है बाथरूम की प्लास्टिक बाल्टी और मग, 5 रूपये की इस 1 सफेद चीज से करें चुटकियों में साफ

Plastic Balti Kaise Saaf Kare: लंबे समय से बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी को अगर समय पर साफ न किया जाए, तो इस पर काले और पीले रंग की परत जमा हो जाती है। हालांकि आप 5 रुपये वाले इस 1 एक हैक से इसे आसानी से चमका सकती हैं।
image

Bucket And Mug Cleaning: घर के बाथरूम से लेकर पानी भरने के लिए अक्सर प्लास्टिक के मग और बाल्टी का इस्तेमाल करते है। शुरुआत में बाल्टी और मग जितना चमकदार और साफ लगते हैं, समय के साथ इन पर साबुन की परत और गंदगी की परत जमा होने लगती है, जो धीरे-धीरे उन्हें बदरंग और पुराना बना देती है। साथ पानी के संपर्क में लगातार रहने से इन पर पानी की सफेद मोटी परत दाग जमा हो जाती है, जिसे अगर समय पर साफ न किया जाए, तो एक सफेद परत जमा हो जाती है। अब ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए अमूमन लोग बाजार से क्लीनर या बर्तन धुलने वाले स्क्रब से रगड़कर साफ करते हैं। स्क्रब से रगड़ने के कारण बाल्टी और मग पर खरोंच पड़ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप केवल 5 रूपये मात्र में बाल्टी को चमका सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये वाले इस हैक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये तरीका इतना आसान और असरदार है कि इसे अपनाने के बाद आप हर हफ्ते अपनी बाल्टियों की सफाई उसी से करना पसंद करेंगे।

बिना रगड़े ऐसे साफ करें प्लास्टिक बाल्टी

gandi balty saaf karne ka aasan tarika

बाथरूम की प्लास्टिक बाल्टी और मग पर समय के साथ जिद्दी दाग, साबुन की परत और पानी के निशान जम जाते हैं, जो आम पानी या डिटर्जेंट से साफ नहीं होते। इन दागों को हटाने के लिए आप अरारोट और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि अरारोट का पाउडर मुलायम घर्षण देता है और टूथपेस्ट दाग को हटाने में मदद करता है।

कैसे करें इस हैक से बाल्टी साफ?

how to clean bucket

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में 2 चम्मच अरारोट और 1 चम्मच टूथपेस्ट मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण में थोड़ा-सा गुनगुना पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • अब पेस्ट को बाल्टी और मग के दाग-धब्बे वाले हिस्से पर लगाकर ब्रश की मदद से फैलाएं।
  • इसके बाद 10-15 के लिए पेस्ट को बाल्टी पर लगा हुआ छोड़ दें।
  • अब बाल्टी या मग को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • इसके बाद साफ सूखे कपड़े से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें-1 रुपये के शैंपू की मदद से करें बाथरूम की बाल्टी की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP