Bucket Cleaning Hacks: घर की कोई भी चीज गंदी हो तो हम परेशानी हो जाते हैं। उसे साफ करने के लिए जमकर मेहनत करते हैं, पर उसका कोई फायदा नहीं मिलता है। फिर चाहे फर्श हो या बाथरूम में रखी बाल्टी। टाइल्स और फर्श की सफाई के हैक्स को लोगों ने बहुत पसंद किया। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं बाल्टी साफ करने के टिप्स। आइए जानते हैं आप कैसे बाल्टी को साफ कर सकते हैं।
अगर आप सिर्फ पानी की मदद से बाल्टी को साफ करने कोशिश करेंगे, तो आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। सही तरीका यह रहेगा कि आप बाल्टी को साफ करने के लिए घर पर मौजूद कुछ चीजों को इस्तेमाल करें। इससे आपका काम भी हो जाएगा और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। गंदी बाल्टी को साफ करने के लिए आपको चाहिए सिर्फ एक चीज और वो है शैंपू।
इसे भी पढ़ेंः Quick Cleaning Tips: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम
शैंपू का 1 पाउच 1 रुपये का आता है और गंदी से गंदी बाल्टी को साफ करने से लिए शैंपू काफी है। आपको बस गंदी बाल्टी में 2 से 3 मग गुनगुना पानी डालना है। अब इस पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें।
इसके बाद आपको एक स्क्रब लेना है और उसे लिक्विड में गिला कर पूरी बाल्टी को साफ करना है। इसके बाद कुछ देर के लिए बाल्टी को रख दे और दोबारा रब करें। अब बाल्टी को साफ पानी से धो दें। इस ट्रिक से आपकी बाल्टी चमक जाएगी।
अगर आपकी बाल्टी पर बहुत ज्यादा जिद्दी दाग हैं और गहरे होने की वजह से साफ नहीं हो पा रहे हैं, तो आप 1 बाउल पानी में शैंपू और थोड़ा सा हार्पिक डालकर भी बाल्टी को साफ कर सकते है। क्योंकि हार्पिक बहुत स्ट्रांग होता है, इसलिए सीधा बाल्टी पर हार्पिक ना डालें। इस ट्रिक से जिद्दी से जिद्दी दाग हट जाते हैं।
बाल्टी अक्सर इसलिए गंदी हो जाती है क्योंकि पानी से साथ बहने वाली गंदगी धीरे-धीरे बाल्टी पर जमती जाती है। शुरुआत में बाल्टी आपको थोड़ी बहुत गंदी लगती है और धीरे-धीरे दाग दम जाते हैं। इस दिक्कत से बचने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार बाल्टी को जरूर धो लेना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: बाथरूम की गंदी बाल्टी और मग को साफ करने में आएंगे ये तरीके काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।