हाथों और पैरों में काला धागा बांधते समय न करें ज्योतिष ये जुड़ी ये गलतियां

बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए हाथ या पैर में काला धागा पहना जाता है, लेकिन इसे धारण करने से पहले आपको इसके कुछ विशेष नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

 

black thread astrology mistakes
black thread astrology mistakes

अक्सर लोग बुरी नजर से बचने के लिए हाथ या पैर में काला धागा बांधते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इससे किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति से बचा जा सकता है और कई बाधाओं को दूर किया जा सकता है।

बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के गले, पैर और हाथों में भी काला धागा बांधा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह आपको बुरी नजर से बचाने के साथ कई अन्य शारीरिक समस्याओं से भी बचाने में मदद करता है। इसी वजह से इसे हाथ या पैर में बांधने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं इसे भी शरीर के किसी भी हिस्से में बांधने के कुछ विशेष नियम हैं और उनका पालन न करने से आपके जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें काला धागा पहनने के विशेष नियमों के बारे में।

इस दिन न पहनें काला धागा

when to wear black thread

यदि आप शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा पहनती हैं तो इसे आपको किसी विशेष शुभ दिन में ही धारण करना चाहिए। भूलकर भी काला धागा किसी ऐसे दिन या तिथि में न बांधें जो शुभ न हो। काला धागा आपको हमेशा शनिवार या मंगलवार के दिन ही धारण करना चाहिए क्योंकि शनिवार का दिन शनिदेव की समर्पित होता है और इस दिन काला धागा धारण करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

इस पैर या हाथ में पहनें काला धागा

अगर आप हाथ या पैर में काला धागा पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि विवाहित महिलाएं इसे बाएं हाथ में और पुरुष इसे दाहिने हाथ में धारण करें , जिससे इसका पूर्ण फल मिल सके। महिलाओं को इसे दाहिने हाथ या पैर में धारण न करने की सलाह दी जाती है। हालांकि ऐसी लड़कियां (लड़कियों को कौन से पैर में काला धागा पहनना चाहिए) जिनकी शादी नहीं हुई है वो काला धागा दाहिने हाथ में पहन सकती हैं।

काले धागे के साथ किसी और रंग का धागा न पहनें

black thrread in hand

आपको विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि काला धागा धारण करते समय आपको हाथ या पैर में किसी और रंग का धागा नहीं धारण करना चाहिए, अन्यथा काले धागे का असर भी कम हो सकता है। इसे हाथ या पैर में बांधते समय आपको 9 गांठ लगानी चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए धारण करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: इन राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, हो सकते हैं नुकसान

काले धागे को हटाते समय न करें ये गलती

जब भी आप काला धागा हाथ या पैर से हटाएं तब इसे कैंची या चाकू से काटने के बजाय हाथों से तोड़कर हटाएं और इसे किसी शुभ दिन पर ही हाथ या पैर से हटाना चाहिए। यदि संभव हो तो पुराना धागा हटाने के तुरंत बाद नया धागा बांध लें। जब भी आप काला धागा बांधें या हटाएं उस समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपका शरीर और मन दोनों शुद्ध होने चाहिए।

काला धागा पहनने के फायदे

benefits of black thread

ज्योतिष में मान्यता है कि यदि आप काला धागा हाथ या पैर में बांधती हैं तो ये आपको कई शनि दोषों से मुक्ति दिलाता है। यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती है तो ये उसके प्रभाव काला धागा पहनने से कम किया जा सकता है।

चूंकि काले रंग को शनि का रंग माना जाता है, इसलिए इसे शनिवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही यदि आप इसे हाथ या पैर में पहनती हैं तो ये किसी भी तरह की बुरी शक्तियों से आपको बचाता है। मान्यता है कि काला धागा अपने अंदर सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित कर लेता है, जिससे इसका प्रभाव शरीर में नहीं हो पाता है और शरीर किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचता है।

यदि आप भी हाथ या पैर में काला धागा पहनती हैं तो इसके नियमों का पालन जरूर करें जिससे आपके जीवन में कोई समस्याएं न आएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP