herzindagi
image

नए साल के पहले दिन मंदिर जाते समय न करें गलतियां

क्या आप जानते हैं कि आप में से बहुत से लोग नए साल के पहले दिन मंदिर जाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण दोष लग जाता है और पूरे साल उस दोष का प्रभाव जीवन पर दिखाई देता है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-31, 15:30 IST

नए साल पर ज्यादातर लोग मंदिर जाते हैं ताकि नए साल की शुरुआत भगवान की कृपा से हो और पूरा साल शुभता एवं सुख-समृद्धि से भरपूर रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप में से बहुत से लोग नए साल के पहले दिन मंदिर जाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण दोष लग जाता है और पूरे साल उस दोष का प्रभाव जीवन पर दिखाई देता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नए साल के पहले दिन मंदिर जाते समय कौन से नियमों का ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

नए साल पर मंदिर जाते समय क्या करें और क्या न करें? (Naye Saal Pr Mandir Jate Samay Kya Kare Kya Na Kare?)

naye saal ke pehle din mandir jane se kya hota hai

ऐसा माना जाता है कि मंदिर जाते समय मन में शांति होनी चाहिए और भगवान का ध्यान करते हुए जाना चाहिए। जबकि अक्सर लोग मन में दूसरों के प्रति द्वेष का भाव रखे हुए मंदिर जाते हैं या फिर भगवान का ध्यान करते हुए जाने के बजाय समाजिक प्रपंचों या बातचीत में समय व्यर्थ करते हुए जाते हैं। ऐसा न करें क्योंकि इससे आप कितनी भी पूजा कर लें, आपको उसका फल नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Temple Going Benefits: मंदिर जानें से मिलते हैं ये विशेष लाभ, आप भी जानें 

नए साल के पहले दिन मंदिर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की शुद्धता का पूर्णतः पालन हो। स्नान के पश्चात ही मंदिर जाएं और स्वच्छ वस्त्र ही धारण करें।

naye saal ke pehle din mandir jane ke labh

इसके अलावा, एक बात और ध्यान रखने वाली है। अक्सर लोग घर के मंदिर में पूजा नहीं करते हैं लेकिन मंदिर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। पहले हमेशा घर के मंदिर में स्थापित देवी-देवता की पूजा करें, उसके बाद ही मंदिर जाएं।

यह भी पढ़ें: मंदिर जाते समय घर से ले जाएं जल का लोटा, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल 

नए साल के पहले दिन मंदिर जाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार का अगर आप भगवान के लिए भोग लेकर जा रहे हैं तो उस भोग को कपड़े या थाली से ढक कर लेकर जाएं। अगर आप बिना ढके भोग ले जाते हैं तो ऐसा भोग भगवान के लिए अपवित्र हो जाता है। इसके अलावा, मंदिर जाते समय या जाने से पहले कुछ भी ग्रहण करने से बचें। कुछ भी खाकर मंदिर न जाएं।

naye saal ke pehle din mandir jane ka mahatva

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।