herzindagi
things to avoid while applying for a personal loan in hindi

पर्सनल लोन लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां

जब अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो कई लोग पर्सनल लोन लेने के लिए विचार करते हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने जा रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 12:09 IST

घर खरीदने के लिए या फिर बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेने वाली हैं तो उससे पहले आपको कोई ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए जिससे आपको आर्थिक नुकसान पहुंचे। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको पर्सनल लोन लेते वक्त कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

1) सही से रिसर्च न करना

mistakes to avoid while applying a personal loan

कई लोग जल्दी लोन लेने के चक्कर में फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट पर लोन के लिए अप्लाई कर देता है। इससे उनके साथ स्कैम भी हो जाता है। ध्यान रखें कि जब कभी भी आप लोन के लिए अप्लाई करें तो आपकी रिसर्च बिल्कुल सही से होनी चाहिए। सही से रिसर्च करने पर आप उन बैंकों की भी सूची बना पाएंगी जो आपको कम ब्याज पर लोन दे सकते हैं। इससे आपका पैसा भी बचेगा और साथ ही आप किसी भी प्रकार के स्कैम में फंसने से बच जाएंगी।

इसे भी पढे़ं- होम लोन लेते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकासान

2) ईएमआई के बारे में न जानना

आपको जितना लोन चाहिए उसकी ईएमआई के बारे में बैंक से जरूर पता कर लें। यह बैंक की साइट पर ईएमआई कैलकुलेटर से पता किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ब्रांच से इसका हिसाब लगवा सकते हैं।(पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान)

कई बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां जीरो परसेंट ईएमआई स्कीम का ऑफर देती हैं। इसका मतलब है कि आपको ईएमआई में कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। ऐसा ऑफर मिले तो पहले इसे सही से चेक करें उसके बाद ही अप्लाई करें।

इसे भी पढे़ं-20 हजार के इंस्टेंट लोन के बदले कहीं देने न पड़ जाए 2 लाख रुपये, जानें लोन स्कैम से जुड़ी जानकारी

3) लंबी अवधि के लिए लोन लेना

ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने से बचें क्योंकि इससे आपकी किस्त बेशक छोटी हो जाएगी, लेकिन इसके बदले में आपको ज्‍यादा ब्‍याज देना पड़ेगा। कम समय की किस्त बड़ी होगी, लेकिन इससे अधिक ज्‍यादा ब्‍याज नहीं जाएगा लोन लेने के बाद ईएमआई को समय पर चुकाएं। अगर बीच में किसी तरह का गैप आएगा तो इससे आपके क्रेडिट स्‍कोर पर असर पड़ सकता है और स्‍कोर खराब होने पर भविष्‍य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है।

यह विडियो भी देखें

पर्सनल लोन लेते समय आपको ये सभी गलतियां नहीं करनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।