एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं। आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं। 48 साल की ऐश्वर्या आज भी अपनी खूबसूरत आंखों और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं। अपनी खूबसूरती के कारण ही ऐश्वर्या पिछले कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं।
जहां इस वक्त ऐश्वर्या कान्स में हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी मॉडलिंग के दिनों का एक बिल सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में जानते हैं वायरल बिल के पीछे जुड़ी सच्चाई के बारे में-
कब का है ये वायरल बिल-
बता दें कि यह वायरल बिल की कॉपी 23 मई 1992 की है। बिल और वायरल फोटोज के अनुसार यह कॉपी ऐश्वर्या के मिस वर्ल्ड बनने से 2 साल पहले की है, तब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड नहीं थीं और न ही लोगों के बीच इतनी चर्चित थीं। इस बिल को देखने से पता चलता है कि ऐश्वर्या राय को इस मॉडलिंग फोटो शूट के लिए 1500 रुपये दिए गए थे।
केवल 18 साल की थीं ऐश्वर्या राय-
Hello, Yesterday I celebrated the 30th Anniversay of the Fashion Catalogue published by me. Aishwarya Rai, Sonali Bendre, Niki Aneja, Tejaswini Kolhapure were few of the models posed for this Catalogue. pic.twitter.com/AQBuQakv2K
— SGBSR Maharashtra (@Vimalnupadhyaya) May 24, 2022
1992 में ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र 18 साल थी। जब उन्होंने कृपा क्रिएशन नाम की पत्रिका के लिए कैटलॉग फोटो शूट कराया था। वायरल बिल में आप ऐश्वर्या राय बच्चन के सिग्नेचर भी देख सकते हैं, जो इस बात की पुष्टि कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-जब सेट पर अमृता सिंह को देख ग़ुस्सा हो गईं थीं मीनाक्षी शेषाद्रि, रोकनी पड़ी थी शूटिंग
कैटलॉग के लिए पोज दे रहीं ऐश्वर्या राय-
विमल उपाध्याय नाम के ट्विटर यूजर ने मॉडलिंग कैटलॉग की फोटोज साझा की हैं। जिसमें कैटलॉग के साथ-साथ मैगजीन का कवर भी देखने को मिलता है। यूजर ने ट्वीट में लिखा कि ‘नमस्कार, आज मैं अपने द्वारा प्रकाशित फैशन कैटलॉग की 30वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा हूं। ऐश्वर्या राय, सोनाली बेंद्रे और तेजस्विनी कोल्हापुरे इस कैटलॉग के लिए तैयार की गई कुछ मॉडल थीं।’
इन फोटोज में ऐश्वर्या राय बेहद डिफरेंट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। कैटलॉग की फोटोज में उन्होंने तरह-तरह के सूट स्टाइल किए, जो कि बिल्कुल उस दौर के हिसाब से नजर आ रहे हैं।
कैटलॉग में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे-
Hello, Yesterday I celebrated the30th Anniversay of the Fashion Catalogue published by me. Aishwarya Rai, Sonali Bendre, Niki Aneja, Tejaswini Kolhapure were few of the models posed for this Catalogue. pic.twitter.com/jo07S2zpRp
— SGBSR Maharashtra (@Vimalnupadhyaya) May 24, 2022
Hello, Today I am celebrating the 30th Anniversay of the Fashion Catalogue published by me. Aishwarya Rai, Sonali Bendre, Niki Aneja, Tejaswini Kolhapure were few of the models posed for this Catalogue. (Collage 1) pic.twitter.com/2SvQvZbMVF
— SGBSR Maharashtra (@Vimalnupadhyaya) May 23, 2022
यूं तो कैटलॉग में कई मॉडल्स नजर आ रही हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय के अलावा इस फोटोशूट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं दोनों एक्ट्रेसेस ने इस कैटलॉग में एक साथ पोज भी दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-26 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं करीना कपूर, मासूम फोटो देख आप भी करेंगे स्माइल
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों में की एंट्री-
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर भी ऐश्वर्या के लिए काफी दिलचस्प रहा है। 1994 में ऐश्वर्या ने जैसे ही मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया, चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी। जिसके बाद उन्हें कई टीवी ऐड्स के ऑफर भी मिलने लगे। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में ऐश्वर्या ने साल 1997 में कदम रखा। जहां उनकी पहली फिल्म 'Iruvar' रही, जो कि तमिल भाषा में थी। इसके बाद साल 1997 में ही ऐश्वर्या ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
तब से लेकर आज तक ऐश्वर्या राय ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं। जहां उनके हिस्से में ‘देवदास’, ‘खाकी’, मोहब्बतें, सरबजीत जैसी कई बेहतरीन फिल्में आई हैं। हालांकि काफी समय से ऐश्वर्या फिल्मी परदे से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है। वो अपने फैशन और स्टारडम की वजह से आज भी, बॉलीवुड की फेमस डीवाज में गिनी जाती हैं।
तो ये थी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के वायरल बिल से जुड़ी जरूरी जानकारियां। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- twitter (Vimal Yadav)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों