christmas wishes 2025 quotes and status

Christmas Wishes & Greetings 2025: नफरत दूर हो, मोहब्बत पास आए, क्रिसमस हर रिश्ते में मिठास भर जाए, इस बार इन अनोखे विशेज के जरिए अपनों को दें बधाई संदेश

Merry Christmas Greetings 2025: जब हम किसी को क्रिसमस पर विशेज भेजते हैं, तो हम अपने जज़्बात, शुभकामनाएं और अपनापन कुछ पंक्तियों से सामने वाले तक पहुंचाते हैं। आज के डिजिटल दौर में शायरी का महत्व और भी बढ़ गया है।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 20:52 IST

क्रिसमस के त्योहार पर लोग अपने स्टेटस में क्रिसमस ट्री और सांता के साथ तस्वीरें लगाते हैं। हालांकि फोटो के साथ कैप्शन क्या दिया जाए, यह सोचना लोगों को सबसे भारी काम लगता है। अगर आप भी क्रिसमस फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हैं, तो आप क्रिसमस शायरी लगा सकती हैं। कई लोग स्टेटस में क्रिसमस शायरी वाली तस्वीरें विशेज के तौर पर अपनों को शेयर भी करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही अच्छी और दिल को छूने वाली शायरी लेकर आए हैं। इसे भेजकर आप त्योहार की शुभकामनाएं दे सकती हैं। इसके साथ ही, इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस के तौर पर भी लगा सकती हैं।

मेरी क्रिसमस विशेज (Merry Christmas Wishes 2025)

1- जिंगल बेल, जिंगल बेल, खुशियों की पुकार,
हर दिल में जगाए प्यार का त्योहार।
बर्फ सी सफेदी, चेहरे पर मुस्कान,
जिंगल बेल लाए जीवन में सुकून और अरमान।

christmas wishes 2025 quotes and status

2- जिंगल बेल बजे तो सजे सपनों का संसार,
सांता संग आए खुशियों की बौछार।
रोशनी, दुआ, और मीठी सी पहल,
हर पल को खास बनाए जिंगल बेल।

3- मोमबत्तियां जलें, दुआएं हों साथ,
क्रिसमस सिखाए प्रेम और विश्वास।
खुशियां बांटो, गम करो विदा,
यही है क्रिसमस की सच्ची अदा।

4- क्रिसमस की रात लाए खुशियों का उजाला,
हर दिल में बसे प्यार का प्यारा सा निवाला।
यीशु की सीखों से रोशन हो हर राह,
इस त्योहार पर मिट जाए हर गम की चाह।

मेरी क्रिसमस ग्रीटिंग्स (Merry Christmas Greetings 2025)

5- ऐसा हो आपको क्रिसमस, हर गम हो जाए दूर,
प्यार भरी हो हर सुबह, हर शाम रहे मशहूर।
सांता लाए मुस्कानें, यीशु दे आशीर्वाद,
जीवन भर साथ रहे खुशियों का सौगात।

इसे भी पढ़ें- Christmas Prompt को यूज करके अलग-अलग पोज में बनाएं तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डालने के लिए बन जाएंगी एक से एक फोटो

6- सांता की हंसी, घंटियों की आवाज,
क्रिसमस लाए रिश्तों में मीठा सा अंदाज।
प्यार, दुआ और थोड़ी सी मुस्कान,
यही है क्रिसमस का सबसे खूबसूरत पैगाम।

7- यीशु का नाम होठों पर, दिल में उनका वास,
हर मुश्किल में बन जाए वो हमारा विश्वास।
प्यार, क्षमा और दया का दिया जलाए,
यीशु की कृपा से जीवन मुस्काए।

8- नफरत दूर हो, मोहब्बत पास आए,
क्रिसमस हर रिश्ते में मिठास भर जाए।

9- जिंगल बेल की धुन में गूंजे खुशियों का शोर,
क्रिसमस की हवा में महके सपनों की डोर।
सांता की हंसी संग चमके हर एक पल,
जिंगल बेल कहे- मुस्कराओ हर कल।

मेरी क्रिसमस स्टेटस (Christmas Whatsapp Status 2025)

christmas wishes 2025 quotes and status

10- ईश्वर की कृपा से सजा है क्रिसमस का त्योहार,
हर दिल में जगाए प्यार और विश्वास का संसार।
यीशु की सीखों से रोशन हो हर एक राह,
ईश्वर संग मनाएं क्रिसमस, मिट जाए हर चाह।

11- ऐसा हो आपको क्रिसमस, खुशियों से भरा हर पल,
चेहरे पर मुस्कान रहे, दिल रहे एकदम हल्का-सा कल।
यीशु की दुआएं साथ हों, सांता लाए प्यार का मेल,
हर दिन गुनगुनाए जीवन में जिंगल बेल, जिंगल बेल।

12- ऐसा हो आपको क्रिसमस, रोशनी से भरी राह,
दिल में बस जाए उम्मीद, मिट जाए हर चाह।
तोहफों से पहले मिले अपनों का साथ,
हर दिन लगे त्योहार, हर पल हो खास।

मेरी क्रिसमस मैसेज 2025 (Merry Christmas Message 2025)

13- यीशु की दया से रोशन हो हर दिल,
प्यार और विश्वास से भर जाए हर सिल।
उनकी सीखों पर चलें, यही है सच्ची राह,
शांति और सुकून से सजे हर चाह।

14- ईश्वर की दया, क्रिसमस की बहार,
दिलों में बसे प्रेम, शांति का उपहार।
यीशु का संदेश दे सच्चाई की राह,
हर घर में बरसे खुशियां, हर मन में हो चाह।

15- मेरी क्रिसमस लाए जीवन में ढेरों खुशियां,
हर चेहरे पर सजे मुस्कान की परछाइयां।
प्यार, दुआ और अपनों का साथ मिले,
हर दिन आपके लिए त्योहार सा खिले।

इसे भी पढ़ें- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

christmas wishes 2025 quotes and statuss

16- हो हो हो… आई क्रिसमस की बहार,
खुशियों से भर जाए हर एक परिवार।
सांता लाए मुस्कान और ढेरों तोहफे,
हर दिल में बस जाए प्यार के जज्बे।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।