herzindagi
create Christmas video using ChatGPT

ChatGPT और Sora से बनाएं सांता क्लाज संग अपनी पर्सनल Christmas Video, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How to create cristmas video help of chatgpt: अगर आप क्रिसमस के मौके पर पर्सनल क्रिसमस वीडियो बनाना चाहती हैं, तो परेशान या ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप ChatGPT और Sora की मदद से बना सकती हैं। नीचे देखें प्रोसेस-
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 20:34 IST

क्रिसमस के मौके पर अक्सर लोग क्रिसमस इवेंट में जाकर अपनी फोटो और वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ के बीच कई बार इवेंट में जाने का समय नहीं मिल पाता है। बता दें कि क्रिसमस से ठीक पहले OpenAI ने ChatGPT यूजर्स को एक मजेदार और अनोखा सरप्राइज दिया है। इसकी मदद से आप बिना कहीं गए सैंटा क्लॉज के साथ अपनी पर्सनल वीडियो बना सकती हैं। अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर अपनी वीडियो बनाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ChatGPT के Sora से कैसे बनाएं वीडियो-

ChatGPT के Sora से कैसे बनाएं क्रिसमस डे की पर्सनल वीडियो?

how to make christmas video

क्रिसमस वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप को बस ChatGPT पर जाकर चैट बॉक्स में गिफ्ट वाली इमोजी टाइप कर सेंड करें।
इसके बाद चैटजीपीटी आपसे आपकी एक सेल्फी मांगेगा या फिर सेल्फी क्लिक करने का ऑप्शन देगा।

 इसे भी पढ़ें- Google Gemini Nanno Banana Saree लुक तैयार करने के लिए इन AI Prompts का करें इस्तेमाल, इससे बदल सकती हैं अपनी साड़ी का रंग और डिजाइन

  • इसके लिए सेल्फी अपलोड करते ही ChatGPT ओपनएआई के वीडियो जेनरेशन टूल Sora को आपका क्रिसमस वीडियो बनाने के लिए रिक्वेस्ट भेजेगा।
  • इसके बाद Sora आपके लिए एक छोटा, पर्सनलाइज्ड क्रिसमस वीडियो बना कर आपको देगा।
  • इस वीडियो में Sora आपके साथ एनिमेटेड सैंटा क्लॉस को दिखाएगा।
  • अगर सैंटा क्लॉस खुश हुआ, तो वो आपको अच्छा बच्चा बताकर आपकी पसंद का गिफ्ट देगा।
  • सैंटा क्लॉस अगर मजाकिया मूड में है, तो वो आपको बदमाश बोल कर बेकार सा तोहफा देगा।
  • खास बात तो ये है कि सैंटा क्लॉस का मूड और गिफ्ट सब Sora खुद डिसाइड करेगा।
  • ध्यान रखें कि इसके लिए आपके पास Sora एआई जनरेट वीडियो का अपग्रेड वर्जन और एक्सेस होना चाहिए। इसके बाद A joyful Christmas video with Santa Claus delivering gifts a glowing Christmas tree, snowfall, warm lights,happy children, cinematic style, soft Christmas music लिखें। अगर ऐसा नहीं तो आप इस वीडियो को नहीं बना पाएंगे

 

एक बार में केवल बना पाएंगे एक वीडियो

ChatGPT के इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स केवल एक ही बार कर पाएगा। अगर गलती चैट या एक्जिट हो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप न्यू चैट ओपन करके पुराना बना हुआ वीडियो वापस पा लेंगे।

 इसे भी पढ़ें- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

Gemini से बनाएं क्रिसमस स्पेशल फोटो

how to make christmas photo

अगर आप क्रिसमस पर अपने और अपने पार्टनर की तस्वीर बनाना चाहते हैं, तो आप जेमिनी के फीचर बनाना से तस्वीर बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ छोटे प्रॉम्पट देने की जरूरत है। जैसे क्रिसमस ट्री और सैंटा क्लॉज के साथ फोटो क्रिएट करें।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Personal image

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।