नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत सुंदर और दिव्य है। उनका रंग स्वर्ण के समान चमकीला है और वे सिंह (शेर) पर सवार होती हैं। उनकी चार भुजाएँ हैं: दाहिनी ओर का ऊपर वाला हाथ आशीर्वाद (अभय मुद्रा) देता है और नीचे वाला हाथ वरदान (वर मुद्रा) देता है। बाईं ओर के हाथों में वे तलवार और कमल का फूल धारण करती हैं। यह स्वरूप शक्ति और सौंदर्य का अद्भुत मिश्रण है, और इन्हें ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण 'कात्यायनी' नाम मिला।
मां कात्यायनी की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि वे भक्तों को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों फल देती हैं। अविवाहित लड़कियों के लिए इनकी पूजा बहुत लाभकारी मानी जाती है, क्योंकि यह शीघ्र विवाह के योग बनाती हैं और मनचाहा जीवनसाथी पाने में मदद करती हैं। वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति बनाए रखने के लिए भी इनकी आराधना की जाती है। चूंकि मां ने महिषासुर जैसे शक्तिशाली राक्षस का वध किया था, इसलिए इनकी पूजा करने वाले भक्त के सभी रोग, भय, शोक और शत्रु नष्ट हो जाते हैं, और जीवन में साहस और सफलता प्राप्त होती है।
ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मां कात्यायनी की पूजा घर पर कैसे करें, क्या है पूजन सामग्री और मंत्र।
मां कात्यायनी की पूजा सामग्री विवाह बाधाओं को दूर कर प्रेम और सौभाग्य को आकर्षित करती है, जिससे भक्तों को इच्छाओं की पूर्ति और दुश्मनों पर जीत मिलती है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के दौरान नींबू काटने की क्यों होती है मनाही है? जानें इसके अशुभ प्रभाव
सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र, खासकर पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें। पूजा शुरू करने से पहले, अपने पूजा स्थल को साफ करें। अब हाथ में थोड़ा जल, चावल और फूल लेकर संकल्प लें। संकल्प लेते समय कहें कि आप मां कात्यायनी की पूजा किसलिए कर रहे हैं जैसे विवाह की बाधा दूर करने या सुख-समृद्धि के लिए आदि।
पूजा की चौकी पर मां कात्यायनी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें और उनके सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं। सबसे पहले कलश देवता और अन्य स्थापित देवी-देवताओं की सामान्य पूजा करें। इसके बाद, मन में मां कात्यायनी का ध्यान करें और उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर विराजमान होने के लिए कहें।
अब एक-एक करके मां को सभी चीज़ें अर्पित करें। सबसे पहले उन्हें गंगाजल से स्नान कराएं या जल का छींटा दें। फिर उन्हें पीली चुनरी और पीले/लाल फूल (विशेषकर गुलाब) चढ़ाएं। उन्हें हल्दी, कुमकुम (रोली), और अक्षत से तिलक करें। मां कात्यायनी को श्रृंगार का सामान (जैसे चूड़ियां, सिंदूर) अर्पित करना बहुत शुभ होता है। इस दिन मां को चंदन या केसर का तिलक लगाना अच्छा माना जाता है।
मां कात्यायनी को भोग के रूप में शहद अवश्य अर्पित करें, यह उन्हें अत्यंत प्रिय है। शहद के साथ पीले रंग की मिठाई और फल भी चढ़ाएं। भोग लगाने के बाद, लाल चंदन की माला या रुद्राक्ष की माला से उनके मंत्रों का जाप करें।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के दौरान तेल में भिगोकर गुड़हल का फूल माता रानी को अर्पित करने से क्या होता है?
मां कात्यायनी की पूजा में मंत्रों का जाप विशेष महत्व रखता है। यह मंत्र केवल शब्दों का समूह नहीं हैं, बल्कि ये मां की शक्ति को आमंत्रित करते हैं, जिससे भक्तों के जीवन में कई बड़े लाभ होते हैं। यहां मां कात्यायनी के दो मुख्य मंत्र और उनसे मिलने वाले फायदों का सरल शब्दों में विवरण दिया गया है।
कात्यायनिमहामाये,महायोगिन्यधीश्वरि। नन्दगोपसुतंदेवि,पतिंमेकुरुतेनमः॥ यह मंत्र विशेष रूप से उन अविवाहित कन्याओं के लिए है जो शीघ्र विवाह करना चाहती हैं या मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, ब्रज की गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए इसी मंत्र का जाप किया था।
इस मंत्र के जाप से विवाह में आ रही सभी रुकावटें दूर होती हैं और जल्दी शादी के योग बनते हैं। यह मंत्र आपको आपकी इच्छा के अनुसार जीवनसाथी दिलाने में सहायक होता है, जिससे वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है। यह प्रेम विवाह करने वालों के लिए भी शुभ है, क्योंकि यह परिवार और समाज की ओर से आने वाली बाधाओं को दूर करता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।