इन मार्केट से खरीदे होम डेकोर का सामान

घर को सजाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है। आज हम आपके लिए ऐसी मार्केट्स लेकर आए हैं जहां आपको होम डेकोर का सारा सामान मिलेगा। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-02-17, 17:44 IST
markets for home decor

घर को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या करती हैं? सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स खरीदती हैं? कुछ मिनिंगफुल स्टैच्यू से अपने घर को सजाती हैं? इन सभी चीजों को होम डेकोर कहा जाता है। यह सारा सामान खरीदने के लिए कई लोग मार्केट्स एक्सप्लोर करते हैं तो कई ऑनलाइन साइट्स पर घंटों समय बिताते हैं। अगर आप दिल्ली में रहती हैं तो ऐसी कई मार्केट्स हैं जहां घर को सजाने के लिए बेहतरीन सामान मिलता है। चलिए जानते हैं होम डेकोर के लिए बेस्ट मार्केट्स के बारे में।

हौज रानी मार्केट

where is hauz rani marketक्या आपको भी अपने घर को सजाने का शौक है? भला सुंदर घर किसे नहीं पसंद। इसके लिए सुंदर-सुंदर होम डेकोर का सामान चाहिए होता है। कुछ लोग अपने छोटे से घर को भी महल की तरह सजाकर रखते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में एक से बढ़कर एक चीजे हों,इसके लिए आपको हौज रानी मार्केट जाना चाहिए। यह मार्केट होम डेकोर के सामान के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। यह मार्केट साउथ दिल्ली में स्थित है। यहां आपको सेरेमिक के बर्तन, प्ले, सूप बाउल, टेराकोटा टॉय, वॉल हैंगिग, बाथरूम एक्सेसरीज, नीक-नैक्स का बेहतरीन सामान मिलता है।

कैसे पहुंचें?

हौज रानी मार्केट जाने के लिए येलो लाइन से मालवीय नगर जाएं। मेट्रो से उतरकर कुछ ही दूरी पर आपको यह मार्केट दिख जाएगी।

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भारत की इन यूनीक मार्केट्स के बारे में

सदर बाजार

where is sadar bazarशायद ही कोई ऐसा सामान होगा जो दिल्ली के सदर बाजार में न मिलता हो। इसलिए यहां ग्राहकों की जमकर भीड़ लगती है। सदर बाजार में आपको होम डेकोर का भी सामान आसानी से मिल जाएगा। यहां आपको यूनिक घड़ी से लेकर वॉल हैंगिंग, लैंपशेड, आर्टिफिशियल प्लांट्स न जाने क्य-क्या मिलेगा।

बस आपको थोड़ा सा कष्ट करना पड़ सकता है क्योंकि यह मार्केट लोगों से भरी रहती है, लेकिन यकीन मानिए यहां के सामान की तारीफ सभी लोग करेंगे। खास बात यह है कि होम डेकोर की चीजें बेहद किफायती दाम पर मिल जाती हैं। इसलिए आपको बजट की भी परेशानी नहीं आएगी।(फेमस होलसेल मार्केट)

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें


कैसे पहुंचें?

यह मार्केट पहाड़गंज के पास है। साथ ही राजीव चौक और आरके आश्रम मार्ग के बीच में पड़ती है तो आप मेट्रो से भी ट्रैवलर कर सकती हैं।

पंचकुइयां रोड़

where is panchkuian roadअगर आपको फर्नीचर का शौक है तो आप पंचकुइयां रोड़ एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह एक मार्केट है जहां आपको वुडन का अच्छा सामान मिलेगा। इस मार्केट में छोटी-छोटी दुकाने हैं, जहां आपको किचन डेकोर, टेबल और न जाने क्या-क्या मिलेगा। (फूल मार्केट)

कैसे पहुंचें?

पंचकुइयां रोड़ जाने के लिए आप मैट्रो से ट्रैवल कर सकती हैं। आरके आश्रम मार्ग स्टेशन पर उतरें, फिर वहां से रिक्शा लेकर यहां पहुंचें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP