इस मराठी एक्ट्रेस के साथ सरेआम हुआ कुछ ऐसा कि होना पड़ा embarrass

बीते दिनों दिल्‍ली की छात्रा के साथ बस में हुए हादसे के बाद अब मुंबई में इस एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा हुआ कि सरेआम होना पड़ा embarrass । 

Driver  masturbating in front of Marathi actress ()
Driver  masturbating in front of Marathi actress ()

बेशक भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों को टक्‍कर दे रही हैं। देश में उन्‍हें सशक्‍त करने के लिए ढेरों कानून बनाए जा रहे हैं और उनकी सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। इन सबके बावजूद महिलाओं को लेकर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। खासतौर पर महिलाओं को किसी न किसी रूप में पुरूषों की हवस का शिकार होना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले की ही बात है जब दिल्‍ली की एक छात्रा को बस में साथ बैठे एक आदमी ने छेड़ने की कोशिश की थी। आदमी ने खुलेआम छात्रा के आगे मास्‍टरबेट किया था। इस घटना का वीडियो बना कर छात्रा ने सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था।कुछ ऐसी ही घटना एक बार फिर हुई है। इस बार जगह मुंबई है और विकटम मश्‍हूर मराठी एक्‍ट्रेस चिनमयीसुर्वे राघवन हैं।

Driver  masturbating in front of Marathi actress ()

गौरतलब है कि चिनमयी मशहूर एक्‍टर सुमीत राघवन की पत्‍नी हैं। सुमीत ने अपनी फेसबुक वॉल पर पूरी घटना के बारे में बताया है। उन्‍होंने लिखा है कि , मैं और मेरी पत्‍नी चिनमयी साथ में कहीं जा रहे थे। हम पार्ले के तिलक विद्यालय स्‍कूल के पास थे। चिनमयी कार के बाहर खड़ी थीं। तब ही एक ग्रे सफारी पहने हुए एक ड्राइवर अपनी कार से बाहर निकला और मेरी पत्‍नी को इशारा करके मास्‍टरबेट करने लगा। यह देख कर चिनमयी ने मुझे आवाज लगाई और घटना के बारे में बताया तब तक वह आदमी वहां से भागने की तैयारी कर रहा था। मैंने उसे पकड़ने के लिए एक सफेद रंग की बीएमडब्‍लू के ड्राइवर से मदद भी मांगी मगर उसने सुन कर अनसुना कर दिया। मैं अकेले उसे पकड़ने में सक्षम नहीं था इस लिए मैंने कार का नंबर नोट कर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को दे दिया।सुमीत की शिकायत पर मुबंई पुलिस ने कुछ ही देर में उस ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया। चिनमयी बेशक अपने साथ गलत हरकत करने वाले को सजा दिलाने में कामयाब हो गईं मगर दिल्‍ली की छात्रा को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर उसकी शिकायत भले ही दर्ज कर ली गई मगर आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा जा सकता है।

Driver  masturbating in front of Marathi actress ()

हैरानी की बात तो यह है कुछ लोग तो सार्वजनिक तौर पर मास्‍टरबेट करने को क्राइम तक नहीं मानते। इन लोगों में विवादित लेखिका तस्‍लीमा नसरीन भी हैं। तस्‍लीमा ने छात्रा के साथ हुए हादसे मजाक उड़ाते हुए अपने सोशल एकाउंट पर लिखा था कि मास्‍टरबेट करना ऐसा क्राइम नहीं हैं, जिसके लिए हल्‍ला मचाया जाए। कम से कम मास्‍टरबेट करना रेप और हत्‍या करने से तो अच्‍छा ही है। तस्‍लीमा के इस कमेंट पर उन्‍हें काफी ट्रोल भी किया गया था। मगर ऐसे बहुत से लोग है जो इसी तरह की सोच रखते हैं। कई बार तो विकटम लड़कियां खुद ही शर्म और लिहाज के चक्‍कर में इन बातों को छुपा लेती हैं। मगर इन मुद्दों पर आवाज उठाना जरूरी है क्‍योंकि जब तक पुरुषों कि नियत नहीं सुधरेगी ऐसे हादसे होते ही रहेंगे।

हैरानी की बात तो यह है कुछ लोग तो सार्वजनिक तौर पर मास्‍टरबेट करने को क्राइम तक नहीं मानते। इन लोगों में विवादित लेखिका तस्‍लीमा नसरीन भी हैं। तस्‍लीमा ने छात्रा के साथ हुए हादसे मजाक उड़ाते हुए अपने सोशल एकाउंट पर लिखा था कि मास्‍टरबेट करना ऐसा क्राइम नहीं हैं, जिसके लिए हल्‍ला मचाया जाए। कम से कम मास्‍टरबेट करना रेप और हत्‍या करने से तो अच्‍छा ही है। तस्‍लीमा के इस कमेंट पर उन्‍हें काफी ट्रोल भी किया गया था। मगर ऐसे बहुत से लोग है जो इसी तरह की सोच रखते हैं। कई बार तो विकटम लड़कियां खुद ही शर्म और लिहाज के चक्‍कर में इन बातों को छुपा लेती हैं। मगर इन मुद्दों पर आवाज उठाना जरूरी है क्‍योंकि जब तक पुरुषों कि नियत नहीं सुधरेगी ऐसे हादसे होते ही रहेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP