इन गानों पर करें Pre-wedding शूट, वीडियो देखकर लोग कहेंगे वाह-वाह

यदि आपकी भी नवंबर में शादी होने वाली है और आप प्री-वेडिंग शूट पर जा रहे हैं तो ऐसे में यहां दिए गए गानों पर आप यह शूट कर सकते हैं। जानते हैं, इन गानों के बारे में... 
Pre Wedding shoot songs
Pre Wedding shoot songs

शादी के दौरान न जानें कितने ऐसे रिचुअल्स होते हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। वहीं, आजकल इन रस्मों से अलग कोई ऐसी चीज ट्रेंड में है, जिससे शादी को और स्पेशल बनाया जा सकता है। उन्हीं में से एक है प्री-वेडिंग शूट। प्री-वेडिंग किसी रस्म का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस शूट में लड़का लड़की एक दूसरे के साथ किसी गाने पर एक वीडियो बनाते हैं, जिसे एक याद के तौर पर अपने पास रखा जाता है। ये वीडियो मुख्यतौर पर शादी से पहले बनाई जाती है। यदि आपकी भी नवंबर या दिसंबर में शादी होने वाली है और आपको प्री-वेडिंग शूट करना है तो ऐसे में यहां दिए गए गाने आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन गानों पर आप अपना प्यारा-सा वीडियो बनाकर अपने पास रख सकती हैं। जानते हैं इन गानों के बारे में...

प्री-वेडिंग शूट के लिए गाने

  • यदि आपको रोमांटिक गाने पसंद हैं, तो आप आशिक 2 का गाना 'तुम ही हो' इस पर एक प्यारा सा शूट कर सकती हैं। इससे अलग यंगिस्तान का सुनो ना संगमरमर ये गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये दोनों न केवल रोमांटिक हैं बल्कि इस पर एक प्यारी वीडियो भी बनवाई जा सकती है।

pre wedding shoot

  • यदि आपको थोड़े से खुशनुमा गाने पसंद हैं और आप उस पर वीडियो बनाना चाहती हैं तो बार-बार देखो मूवी का गाना 'काला चश्मा' एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसके अलावा इसी मूवी का एक और गाना 'नच देने सारे' यह गाना भी बेहद ही खुशनुमा है। वहीं आप आईशा मूवी का गाना 'गल मिठ्ठी मिठ्ठी बोल और सुल्तान मूवी का गाना उड़ी उड़ी जाए पर भी अपना प्री वेडिंग शूट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -Cheapest Lehenga Market: लहंगे के लिए नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपए, इस बाजार में मिलेगी कम कीमत में एक से एक डिजाइन

  • आजकल लोग भगवानों के गानों पर भी प्रे वेडिंग शूट कर रहे हैं। यदि आप भी किसी तीर्थ स्थान पर जाकर प्री वेडिंग शूट करवा रही हैं और आप उसके लिए कोई अच्छा गाना चुनना चाहती हैं तो केदारनाथ मूवी का नमो नमो शंकरा चुन सकती हैं। यह गाना भगवान शिव को समर्पित है। इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान नजर आई हैं।

pre wedding shoot tips

  • इससे अलग आप किसी मूवी का गाना न लेकर किसी एल्बम का गाना जैसे हंसराज रघुवंशी के गाने भी चुन सकती हैं। 'शिव कैलाशों के वासी' और 'शिव समा रहे मुझमें' ये दोनों ही गाने काफी प्रसिद्ध हैं। इससे अलग 'लागी लगन शंकरा' भी बेहद ही फेमस है। आप इन गानों पर भी अच्छी जगह पर अपना प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Printerest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP