herzindagi
jaimala song names

इन 10 ट्रेंडिंग गानों से अपनी जयमाला को बनाएं यादगार, तालियों से गूंज उठेगा स्टेज

यदि आप जयमाला को यादगार और स्पेशल बनाना चाहती हैं तो यहां दिए गए गानों को इस दौरान प्ले करवाकर अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकती हैं। जानते हैं, उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 16:59 IST

किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी उत्सव से कम नहीं होती। यह दिन उसके जीवन का सबसे खास दिन होता है। ऐसे में वे चाहती है कि इस दिन को हर तरीके से परफेक्ट बनाया जाए। वहीं, शादी में जयमाला भी बेहद ही खास होती है। यदि आपकी शादी नजदीक है और आप अपनी जयमाला को यादगार बनाना चाहती हैं तो इस दौरान यहां दिए गानों से अपनी जयमाला को बेहद ही खास बना सकती हैं। इन गानों से न केवल मन में जोश भर जाएगा बल्कि आसपास मौजूद लोगों की तालियों से स्टेज जगमगा उठेगा। जानते हैं, इन गानों के बारे में... 

जयमाला पर कैसे गाने बजवाएं?

'परदेसिया - परम सुंदरी' गाने पर आप जयमाला पहना सकती हैं। ये सॉन्ग आपके पलों को खास बनाएगा और आपका पार्टनर भी स्पेशल फील करेगा।

jaimala

  • फिल्म धड़क 2 का गाना 'बस एक धड़क' जयमाला के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ये आपके मूमेंट को स्पेशल बना सकता है।
  • 'साहिबा' गाने के लिरिक्स न केवल आपके मन को खुश करेंगे बल्कि जयमाला के दौरान माहौल को एकदम खुशनुमा बना देंगे।
  • ओ पिया गाना परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वरमाला के दौरान प्ले हुआ था, ऐसे में जब आप अपने पार्टनर को जयमाला पहनाएं तो ये गाना आपके बेहद काम आ सकता है।
  • रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी का गाना कुदमयी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर शादियों के लिए ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप इस गानों को बजाकर ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं।
  • नीति मोहन का गाना शगना यह गाना जयमाला के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें एक लड़की की भावनाओं बखूबी दर्शाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें - अपने संगीत पर फैमिली के लिए करना चाहती हैं डांस? इन गानों से जीतें सबका दिल

  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का गाना तुम से वरमाला के समय के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में आप इस गाने को जरूर ट्राई कर सकती हैं।

jaimala (2)

  • आदित्य सील और अनुष्का रंजन की जयमाला के लिए किवेन मुखड़े को प्ले किया गया था। अगर आप जयमाला के लिए गाने ढूंढ रही हैं, तो यह गाना सबसे ऊपर होगा। 
  • कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वरमाला पर बजने वाला रांझा सॉन्ग हर दुल्हन की विशलिस्ट में है। ऐसे में दो लोगों के मिलन को बखूबी दर्शाने वाले इस खूबसूरत गाने के साथ आप अपनी जयमाला कर सकती हैं। 
  • सैयां दिल मैं आना रे गाना वरमाला के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप इस ट्रैक पर अपनी जयमाला करें और अपने खास पल को और स्पेशल बनाएं।

इसे भी पढ़ें - नेचर, कल्चर, ट्रेडिशनल... Pre-wedding शूट के लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट थीम? जानें यहां

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।