फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मानाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है। साथ ही, शिवलिंग पूजा करना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रख जो भी कोई व्यक्ति भगवान शिव की प्रतिमा या फिर शिवलिंग के रूप में आराधना करता है उसके जीवन के दुख स्वयं शिव शंभू शंकर हर लेते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा के समय दीपक अवश्य जलाना चाहिए। साथ ही, दीप प्रज्वलित करने से जुड़े नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन कैसा दीपक जलाना चाहिए, कितने दीपक जलाने चाहिए, शिवलिंग के अलावा और कहां-कहां दीपक जलाना चाहिए एवं दीये जलाने के क्या लाभ हैं।
महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की प्रतिमा रूप में पूजा करें या फिर शिवलिंग रूप में, दीपक घी का ही प्रज्वलित करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घी का संबंध शुक्र और बृहस्पति ग्रह से है। ऐसे में भगवान शिव के समक्ष घी का दीया जलाने से दोनों ग्रह मजबूत होते हैं एवं दोनों ग्रहों की शुभता भी प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025 Water Offering Mantra: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए कौन सा मंत्र बोलें?
यह विडियो भी देखें
हिन्दू धर्म ग्रंथों एवं अंक ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान शिव का प्रिय अंक 3 है। भगवान शिव के त्रिशूल में 3 तीलियां हैं, भगवान शिव के त्रिपुंड तिलक में भी 3 रेखाएं हैं, भगवान शिव की मुख्य 3 संतानें हैं आदि। ऐसे में भगवान शिव के समक्ष घी के 3 दीपक जलाने चाहिए।
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के सामने दीये जलाने की एक अलग लेकिन सरल विधि या नियम है। महाशिवरात्रि के दिन एक मिटटी का दीपक लें और उसमें घी जालें। इसके बाद, कलावे की बत्ती लें और उसे घी में भिगोकर प्रज्वलित करें। दीपक को भगवान शिव के सामने बेलपत्र के ऊपर रखें।
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग के अलावा घर के मुख्य द्वार पर, बेलपत्र के पौधे के पास, घर की पूर्व दिशा में, शमी के पौधे के पास और घर के ब्रह्म स्थान यानी कि बीचों बीच सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इन स्थानों पर महाशिवरात्रि के दिन दीया जलाने से सुख-समृद्धि घर आती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।