herzindagi
magh shivratri 2025 which flowers we should offer to lord shiva

Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल

माघ शिवरात्रि के दिन जहां एक ओर भगवान शिव को चंदन का लेप लगाया जाता है, शिवलिंग रूप में उनका विभिन्न प्रकार से अभिषेक किया जाता है तो वहीं, इस दिन भगवान शिव के चरणों में कुछ विशेष फूल भी अर्पित किये जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 08:00 IST

माघ माह की शिवरात्रि 27 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान मौजूद है। मान्यता है कि माघ माह की शिवरात्रि इसलिए भी खास मानी जाती है क्योंकि यह महाशिवरात्रि से एक माह पहले की मासिक शिवरात्रि होती है और इस शिवरात्रि पर भगवान शिव अभय मुद्रा में विराजमान रहते हैं।

माघ शिवरात्रि के दिन जहां एक ओर भगवान शिव को चंदन का लेप लगाया जाता है, शिवलिंग रूप में उनका विभिन्न प्रकार से अभिषेक किया जाता है तो वहीं, इस दिन भगवान शिव के चरणों में कुछ विशेष फूल भी अर्पित किये जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये अजन्ते हैं कि माघ शिवरात्रि के दिन शिव जी को कौण से फूल अर्पित करें।

माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कौन से फूल चढ़ाएं?

माघ शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें सफेद कमल अर्पित करें। सफेद कमल नहीं है तो सफेद हरसिंगार का फूल भी अर्पित कर सकते हैं। इससे घर में शांति स्थापित होती है और पारिवारिक क्लेश दूर होता है।

magh shivratri pr bhagwan shiv ko arpit kare ye phool

माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें लाल गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाने से प्रेम का आशीर्वाद मिलता है। प्रेम सफल होता है और विवाह के योग बनने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Magh Masik Shivratri 2025: जनवरी माह में मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन किन उपायों को करने से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें चम्पा के फूल अर्पित करने चाहिए। चंपा के फूलों का शिवलिंग पर अर्पण घर में सौहार्द लेकर आता है। घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और सकारात्मकता बढ़ती है।

magh shivratri 2025 pr bhagwan shiv ko arpit kare ye phool

माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें गेंदे का फूल भी अर्पित किया जा सकता है। मान्यता है कि गेंदे के फूल को भगवान शिव को चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और संबंधों में एकता बढ़ने लगती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: January Masik Shivratri 2025 Kab Hai: जनवरी माह में कब है मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

आप भी अगर भगवान शिव की पूजा करती हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकती हैं कि आखिर माघ माह की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

magh shivratri pr bhagwan shiv ko chadhaye ye phool

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।