माघ माह की शिवरात्रि 27 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान मौजूद है। मान्यता है कि माघ माह की शिवरात्रि इसलिए भी खास मानी जाती है क्योंकि यह महाशिवरात्रि से एक माह पहले की मासिक शिवरात्रि होती है और इस शिवरात्रि पर भगवान शिव अभय मुद्रा में विराजमान रहते हैं।
माघ शिवरात्रि के दिन जहां एक ओर भगवान शिव को चंदन का लेप लगाया जाता है, शिवलिंग रूप में उनका विभिन्न प्रकार से अभिषेक किया जाता है तो वहीं, इस दिन भगवान शिव के चरणों में कुछ विशेष फूल भी अर्पित किये जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये अजन्ते हैं कि माघ शिवरात्रि के दिन शिव जी को कौण से फूल अर्पित करें।
माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कौन से फूल चढ़ाएं?
माघ शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें सफेद कमल अर्पित करें। सफेद कमल नहीं है तो सफेद हरसिंगार का फूल भी अर्पित कर सकते हैं। इससे घर में शांति स्थापित होती है और पारिवारिक क्लेश दूर होता है।
माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें लाल गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाने से प्रेम का आशीर्वाद मिलता है। प्रेम सफल होता है और विवाह के योग बनने लग जाते हैं।
माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें चम्पा के फूल अर्पित करने चाहिए। चंपा के फूलों का शिवलिंग पर अर्पण घर में सौहार्द लेकर आता है। घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और सकारात्मकता बढ़ती है।
माघ शिवरात्रि के दिन भगवन शिव की पूजा के दौरान उन्हें गेंदे का फूल भी अर्पित किया जा सकता है। मान्यता है कि गेंदे के फूल को भगवान शिव को चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और संबंधों में एकता बढ़ने लगती है।
आप भी अगर भगवान शिव की पूजा करती हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकती हैं कि आखिर माघ माह की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों