हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। जो हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और भक्त इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की भक्ति से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह व्रत पापों का नाश करने और मोक्ष प्राप्त करने का माध्यम माना जाता है। मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और घर में शांति बनी रहती है। इतना ही नहीं, यह व्रत विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने में भी सहायक माना जाता है। अब ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें उपाय
मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है। सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर शिवलिंग को गंगाजल से अभिषेक करें। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है। भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती की भी पूजा करें। मां पार्वती सुखी वैवाहिक जीवन की देवी मानी जाती हैं। इस दिन ऊं सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा" मंत्र का जाप करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Shivratri Dates & Time 2025: साल 2025 में कब-कब पड़ेंगी मासिक शिवरात्रि की तिथियां, यहां विस्तार से पढ़े
मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए करें उपाय
मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग का विधिपूर्वक पूजन करें। सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध, शहद, बेलपत्र, अक्षत, गुलाल, और शुद्ध चंदन अर्पित करें। "ऊं नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - January Masik Shivratri 2025 Kab Hai: जनवरी माह में कब है मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व
सौभाग्य प्राप्ति के लिए करें उपाय
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का रूद्राभिषेक करें और उनके मंत्रों का जाप विधिवत रूप से करें। उसके बाद भगवान शिव की अर्ध परिक्रमा लगाएं। भोलेबाबा को शहद जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों