हिंदू धर्म में चतुर्दशी का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली मासिक शिवरात्रि भक्तों को भगवान शिव के करीब लाने का एक अवसर प्रदान करती है। इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से मन को शांति मिलती है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि साल 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि कब है और इसके शुभ मुहूर्त क्या हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व 27 जनवरी को मनाया जाएगा। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि इस दिन रात 8:34 बजे से प्रारंभ होकर 28 जनवरी की शाम 7:35 बजे तक रहेगी। इस शुभ अवसर पर भक्तगण भगवान शिव की आराधना में लीन रहेंगे।
मासिक शिवरात्रि के दिन, भगवान शिव की पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं। इन मुहूर्तों में ब्रह्म मुहूर्त, विजय मुहूर्त, गोधूलि मुहूर्त और निशिता मुहूर्त शामिल हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न
मासिक शिवरात्रि का व्रत भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस पावन दिन भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान मिलता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और कुंडली के दोष भी दूर होते हैं। विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और कुंवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।