Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Mother's Day-2021: माधुरी दीक्षित से लेकर करीना कपूर तक बॉलीवुड की इन 5 वर्किंग मदर्स से सीखें बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताने के अनोखे अंदाज

    बच्‍चों के साथ समय बिताने और उन्‍हें अच्‍छी हैबिट्स सिखानी है तो इन बॉलीवुड मदर्स से लें Parenting Tips।
    author-profile
    Updated at - 2021-04-26,19:02 IST
    Next
    Article
    kareena mothersday

    बच्‍चों को अच्‍छे संस्‍कार देने से लेकर उनकी अच्‍छी परवरिश करने तक में सबसे अहम भूमिका मां ही निभाती है। फिर बात चाहे आम मां की हो या फिर सेलिब्रिटी मदर्स की। हर मां अपने बच्‍चों की अच्‍छी अपब्रिंगिंग के लिए हर संभव प्रयास करती है। वर्किंग मदर्स के साथ थोड़ी मुश्किलें जरूर आती हैं मगर अपने बच्‍चों के साथ समय बिताने और उन्‍हें नई चीजें सिखाने के लिए वह भी किसी तरह वक्‍त जरूर निकाल लेती हैं। 

    आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटी मदर्स के बारे में बताएंगे जो वर्किंग होने के बावजूद अपने बच्‍चों के साथ समय बिताने के लिए अनोखे अंदाज अपनाती हैं साथ ही बच्‍चों को अच्‍छी हैबिट्स भी सिखती हैं। आप इन बॉलीवुड मदर्स से कुछ टिप्‍स ले सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: आपको हैरान कर देगा बॉलीवुड की इन स्‍टेप मदर्स-डॉटर्स के बीच का प्‍यार

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) onFeb 14, 2020 at 10:52am PST

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन 

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बेशक एक सेलिब्रिटी हैं मगर, अपनी बेटी आराध्‍या को उन्‍होंने एक आम बच्‍चों की तरह ही परवरिश दी है। आराध्‍या ने बेहद कम उम्र में ही अपनी मां ऐश्‍वर्या से काफी कुछ सीख लिया। आराध्‍या के अंदर अच्‍छे संस्‍कार डालने के लिए जया बच्‍चन और श्‍वेता बच्‍चन तक ऐश्‍वर्या की तारीफ कर चुकी हैं। श्‍वेता बच्‍चन ने ऐश्‍वर्या के लिए एक पुराने इंटरव्‍यू में कहा था, 'मेरी भाई को ऐश्‍वर्या से अच्‍छी वाइफ नहीं मिल सकती थी। वह एक बहुत अच्‍छी मां भी हैं क्‍योंकि आराध्‍या को बेहद कम उम्र में ही उन्‍होंने वो संस्‍कार दिए हैं जो आज की जनरेशन में कम ही देखने को मिलते हैं।' ऐश्‍वर्या राय भी कितनी ही बिजी हों वह आराध्‍या का सारा काम खुद ही करती हैं। स्‍कूल के फंक्‍शन से लेकर आराध्‍या को आउटिंग पर ले जानें तक ऐश्‍वर्या हमेशा आराध्‍या के साथ होती हैं। इन सब के बीच ऐश्‍वर्या फिल्‍मों के लिए भी वक्‍त निकाल लेती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन-दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट-सारा अली खान तक सभी की है 'मां' के साथ अनोखी बॉन्डिंग

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Taimur Ali Khan❤️Urmi (@taimuralikhanworld) onApr 10, 2020 at 12:42am PDT

    करीना कपूर 

    करीना कपूर को तैमूर की नैनी को लेकर काफी ट्रोल किया गया है। मगर, करीना ने बेटे तैमूर के साथ वक्‍त बिताने और मां के सारे फर्ज ईमानदारी के साथ अदा किए हैं। करीना को कई बार तैमूर के साथ प्‍लेग्रुप क्‍लासेज और किड्स पार्टी में मस्‍ती करते हुए देखा गया है। कई बार करीना तैमूर को सेट पर ही अपने पास बुला लेती हैं। वहीं हर तरह की लर्निंग एक्टिविटीज में करीना खुद तैमूर के साथ मौजूद रहती हैं। बीते दिनों तैमूर की केक बेक करते हुए कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस दौरान करीना भी तैमूर के साथ थीं। अपनी बेटी को किशोरावस्था के पहले सिखाएं ये 4 जरूरी बातें

     
     
     
    View this post on Instagram

    Grumbles, rumbles and potato chips....... road trip. Finally! 😋

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol) onJun 26, 2019 at 9:42am PDT

    काजोल 

    काजोल एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक आदर्श मां की भूमिका में भी फिट बैठती हैं। अपने दोनों बच्‍चों को अच्‍छी परवरिश के लिए काजोल ने बॉलीवुड से एक लंबे समय के लिए ब्रेक ले लिया था। हालाकि काजोल एक बार फिर से इंडस्‍ट्री में कमबैक कर चुकी हैं।  HerZindagi.com से हुई खास मुलाकात में काजोल ने बताया था, ' मैं हैलीकॉप्‍टर पेरेंटिंग को गलत नहीं मानती हूं। अगर पेरेंट्स को पता ही नहीं रहेगा कि उनका बच्‍चा क्‍या कर रहा है तो वो उसे सिक्‍योर कैसे करेंगे। बच्‍चे के हर काम पर पेरेंट्स को पूरी नजर रखनी चाहिए। ' काजोल ने यह भी कहा था कि वह एक ड्रोन मदर हैं। हर वक्‍त अपने बच्‍चों पर नजर रखती हैं। उन्‍होंने यह भी कहा था, 'जब लगे कि बच्‍चों से कुछ पूछना है तो देर नहीं करनी चाहिए। मेरे बच्‍चे भी मुझसे कुछ भी पूछने के लिए आजाद हैं।' काजोल की तरह हर मां को अपने बच्‍चों को किसी भी तरह की बात करने की आजादी देनी चाहिए। जल्‍द ही मम्‍मी बनने वाली हैं तो जरूर अपनाएं ये 6 बेबी केयर टिप्‍स

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onJan 12, 2020 at 4:31am PST

     

    माधुरी दीक्षित 

    माधुरी दीक्षित ने भी शादी और बच्‍चे होने के बाद बॉलीवुड से लंबा ब्रेक ले लिया था। मगर अब वह फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर चुकी हैं। बात जब बच्‍चो के साथ टाइम स्‍पेंड करने की आती हैं तो आपको बता दें कि माधुरी बच्‍चों के मामले में कोई भी कॉम्‍प्रोमाइज नहीं करती हैं। माधुरी के दो बेटे हैं। माधुरी ने एक पुराने इंटरव्‍यू में यह बात शेयर की थी कि वह बेहद स्ट्रिक्‍ट मदर हैं। उन्‍होंने कहा था, 'अपने बच्‍चे से प्‍यार तो सभी मां करती हैं मगर जब मेंरे बच्‍चे कुछ गलत करते हैं तो मैं उन पर खूब चिल्‍लाती हूं।' इन 8 टीवी एक्‍ट्रेसेस की मां के साथ बिताए कुछ खास पलों की खूबसूरत तस्वीरें देखें

    Recommended Video

    एक आम मां की तरह माधुरी अपने बच्‍चों के साथ समय बिताने से लेकर उनके हाइजीन तक का बहुत ध्‍यान रखती हैं। वह बताती हैं, 'मुझे तो अपने बच्‍चों को सुबह और रात दो बार ब्रश करने तक के लिए डांटना पड़ता है। मगर मैं उन्‍हें उनके फैसलों में फोर्स करती। हर मां को अपने बच्‍चों पर विश्‍वास जताना चाहिए।' 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMar 25, 2020 at 9:32pm PDT

     

    शिल्‍पा शेट्टी 

    बॉलीवुड की सबसे फिट एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी भी अपने बेटे के साथ वक्‍त बिताने के लिए वक्‍त निकाल लेती हैं। शिल्‍पा शेट्टी ने अपने बेटे के साथ कई वीडियोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए हैं। किसी वीडियो में वह बेटे के साथ फन एक्टिविटी करते हुए नजर आ रही हैं तो किसी में वह उसे योगा सिखा रही हैं। देखा जाए तो बच्‍चों के साथ समय बिताने के साथ ही उनमें अच्‍छी हैबिट्स डलवाना भी एक मां का ही काम है। 

    बॉलीवुड मदर्स अपने बच्‍चों की परवरिश किस तरह कर रही हैं इस बात का अंदाजा तो आप लग ही चुका होगा। आप इन टिप्‍स को आजमा सकती हैं। 10 मई को मदर्स डे है। इस मदर्स डे के दिन आप भी अपने बच्‍चों के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने का संकल्‍प लें। शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपनी मम्मी गौरी का स्टाइल करती हैं फोलो

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi