herzindagi
bollywood actresses list superhit comeback project

लंबे समय के बाद इन एक्ट्रेस ने किया कमबैक, दर्शकों ने दिया भरपूर प्यार

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फिल्मों से ब्रेक ले लिया। लेकिन जब उन्होंने दोबारा स्क्रीन पर वापसी की तो दर्शकों ने उन्हे फिर से वही प्यार दिया। 
Editorial
Updated:- 2023-04-21, 12:20 IST

90 के दशक में श्रीदेवी से लेकर काजोल तक ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्हें लोग परदे पर देखने के लिए बेताब रहते थे। श्रीदेवी को तो बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था। उस दौर में भी श्रीदेवी फिल्म के एक्टर से अधिक फीस लेती थी। हालांकि, इन पॉपुलर एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने करियर से ज्यादा परिवार पर फोकस किया और एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

हालांकि, लंबे समय के बाद जब इन एक्ट्रेस ने परदे पर वापसी की तो उन्होंने एक बार फिर से साबित किया कि वह किसी से कम नहीं हैं। यहां तक कि सालों बाद उनकी कमबैक मूवी को भी उतना ही प्यार मिला। जिससे उनके करियर को एक बार फिर से किक स्टार्ट अब ये एक्ट्रेस अन्य कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनका कमबैक बेहद ही शानदार रहा-

श्रीदेवी

bollywood actress superhit comeback project

80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी श्रीदेवी एक समय में सिल्वर स्क्रीन पर राज़ करती थीं। हर मेकर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। हालांकि, बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी से बिग स्क्रीन से थोड़ी दूरी बना ली। इसके बाद वह साल 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आई थी।

श्रीदेवी की यह कमबैक मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ने ही सराहा था। इस तरह श्रीदेवी ने साबित किया कि उनका चार्म अभी भी कम नहीं हुआ है।

इसे जरूर पढ़ें- इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स

काजोल

bollywood actress superhit comeback project in hindi

अपने ज़माने की नंबर वन एक्ट्रेस रह चुकी काजोल ने शादी और मां बनने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, इसके बाद वह आमिर खान के साथ कुणाल कोहली की ’फना’ में नजर आई थी। इस फिल्म में काजोल की एक्टिंग को बहुत अधिक पसंद किया गया। इसके बाद काजोल ने ’माई नेम इज खान’ में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और काजोल ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया।

यह विडियो भी देखें

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता कुछ सालों पहले तक काम की तलाश में थीं और इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था।(कूल वुमन नीना गुप्ता के बर्थडे पर बेटी मसाबा का ख़ास पोस्ट) जिसके बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। लेकिन नीना गुप्ता ने 62 साल की उम्र में फिल्म बधाई हो से कमबैक किया। अक्सर सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाली नीना गुप्ता ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म को बहुत अधिक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद उन्होंने अन्य कई प्रोजेक्ट्स में भी लीड रोल निभाया।

तब्बू

तब्बू एक बेहतरीन अदाकारा है और अपनी हर फिल्म में एक्टिंग के जरिए वे फैन्स को हर बार चौंका देती हैं। उन्होंने भी फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। लेकिन जब उन्होंने कमबैक किया तो उनकी फिल्म सुपरहिट रही। बता दें कि तब्बू ने दृश्यम फिल्म से कमबैक किया। इस फिल्म में उन्होंने अपने दोस्त अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थी। इसके बाद उन्होंने अन्य कई फिल्मों जैसे गोलमाल अगेन, अंधाधुन, दे दे प्यार दे, भूल भुलैया 2, दृश्यम 2 आदि में भी काम किया। इन सभी फिल्मों में उनका रोल काफी इंप्रेसिव रहा और दर्शकों ने तब्बू को एक बार फिर ढेर सारा प्यार दिया।

इसे जरूर पढ़ें- इन जगहों पर घूमने के लिए तब्बू कमाना चाहती हैं पैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।