
फिल्मी दुनिया में न जाने ऐसे कितने एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी यंग एज में खूब नाम कमाया और बाद में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्हीं में से एक हैं महिमा चौधरी। हालांकि, इस वक्त वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इसके पीछे कारण है, उनकी दूसरी शादी। जी हां, हाल ही में वह दुल्हन के लिबास में अपने दूल्हे के साथ पोज देती नजर आई हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि आप लोग शादी में नहीं आ पाए, लेकिन मिठाई खाकर जाएं। यह वीडियो कितनी सच है, इसको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं। कुछ फैंस ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि 'मैंने तो सच मान लिया था' तो कुछ ने मुबारक बाद दी है। ऐसे में इस खबर पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर लोग काफी कन्फ्यूज हैं।

बता दें कि अब महिमा चौधरी फिल्मों में कम एक्टिव रहती हैं। हालांकि, वे इस साल दो मूवीज में नजर आईं। उनके एक पोज से पूरे सोशल मीडिया पर हलचल हो गई है। वहीं, वह गूगल पर भी ट्रेंड कर रही हैं। उनका ब्राइडल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि महिमा चौधरी ब्राइडल लुक में दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा के साथ देखी गई हैं। वीडियो में दोनों एक साथ फोटो खिंचवाते नजर आए हैं। वहीं, लोगों ने उन्हें बधाइयां भी दी हैं।
जब से फैंस ने इस वीडियो को देखा है, तब से वे कंफ्यूज हो गए हैं। क्या वाकई दोनों ने शादी कर ली है? बता दें कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। महिमा और संजय ने यह लुक अपनी आने वाली फिल्म के लिए लिया है और वह उस फिल्म के प्रमोशन के लिए इस लुक में नजर आई हैं।
View this post on Instagram
मूवी का नाम है दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी, जिसमें संजय मिश्रा और महिमा दोनों ही पति-पत्नी के रूप में नजर आएंगे। महिमा इस फिल्म में संजय की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही सिनेमा घर में रिलीज हो जाएगी।
महिमा चौधरी ने साल 2025 में 8 साल बाद कमबैक किया और लगातार दो मूवीस की। वे कंगना रनौत की इमरजेंसी और इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की स्टारर नदानियां में नजर आईं और अब उनकी तीसरी फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में नजर आने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें - DDLJ और वीर-जारा में शाहरुख खान के किरदार पर उठाए इन एक्टर्स ने सवाल; बताया उन्हें असली विलेन, बोले ऑडियंस उनसे प्यार और हमसे नफरत...
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।