बीवी को कहा ‘तुम नहीं हो मेरा पहला प्यार’, जानें प्रवीण तांबे की लाइफ पार्टनर और बच्चों के बारे में

अक्सर खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ खेल से रिटायरमेंट ले लेते हैं, मगर एक क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने 41 की उम्र में अपना IPL डेब्यू किया।

kaun pravin tambe movie

भारतीय सिनेमा में आजकल बायोपिक फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी फिल्मों में कहानी किसी खास व्यक्ति के जीवन पर आधारित होती है। इन बायोपिक्स की मदद से लोगों को कई ऐसे गुमनाम चेहरों के बारे में पता चला ह, जिन्हें हम कहीं न कहीं भूल गए थे। इनमें से कई बायोपिक्स ऐसी रहीं, जिन्होंने एक्टर्स के साथ-साथ रियल लाइफ किरदारों को भी फेमस कर दिया।

इन्हीं खास बायोपिक में से एक है ‘कौन प्रवीन तांबे’, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Disney+Hotstar पर रिलीज हुई है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन पर बनाई है, जिसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रील लाइफ प्रवीण का किरदार निभाया है। अगर आप क्रिकेट प्रेमी नहीं हैं, तो शायद आपने यह नाम पहले न सुना हो। ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर कौन हैं प्रवीण तांबे और क्या है इनकी कहानी?

तो देर किस बात की आज के आर्टिकल में हम आपको प्रवीण तांबे की कहानी से लेकर उनकी फैमिली के बारे में बताएंगे-

कौन हैं प्रवीण तांबे?

lesser known facts about praveen tambe and his family

प्रवीण तांबे का पूरा नाम प्रवीण विजय तांबे है और वो एक भारतीय क्रिकेटर हैं। प्रवीण का जन्म 8 अक्टूबर 1971 को मुंबई में हुआ था। प्रवीण बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे, वो जैसे-जैसे बड़े हुए क्रिकेट को लेकर उनका जुनून और भी बढ़ता गया। मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण घर चलाने के लिए क्रिकेट के साथ-साथ नौकरी भी करते थे। उन्होंने मुंबई क्रिकेट क्लब में कई सालों तक अपनी पहचान बनाने की कोशिश की , मगर इसमें वो सालों तक असफल रहे।

41 की उम्र में किया क्रिकेट डेब्यू-

प्रवीण तांबे की खास बात यह थी कि सालों असफल होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। क्रिकेट का इतना जुनून होने के बावजूद भी प्रवीण सालों तक मुंबई के मैदानों तक ही सीमित रह गए। उस वक्त किसी भी बड़े संस्थान ने उनका साथ नहीं दिया। इस इंतजार में प्रवीण 41 के हो गए। जिस उम्र में अक्सर लोग क्रिकेट से सन्यास लेते हैं, उस पड़ाव पर जाकर प्रवीण ने अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया।

इसे भी पढ़ें-मेरे लिए आजादी है मन का हर तरह के बंधन से मुक्त होना- अंजुम चोपड़ा

आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन-

साल 2013 में प्रवीण को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने खेलने का मौका दिया। इतने सालों के इंतजार के बाद आखिरकार प्रवीण का क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हुआ। उन्हें आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल किया गया। साल 2020 तक प्रवीण अलग-अलग आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे, लेकिन इस साल BCCI ने उनके क्रिकेट खेलने पर ही पाबंदी लगा दी। दरअसल नियमों के अनुसार केवल रिटायर्ड खिलाड़ी ही विदेशी टीम लीग में भाग ले सकते हैं और प्रवीण ने इस नीति का उल्लंघन किया है।

प्रवीण के परिवार के बारे में जानें-

all abou pravin tambe and his family

प्रवीण के पिता विजय तांबे एक स्थानीय क्रिकेटर थे, जिस वजह से प्रवीण अपने पिता जी का मैच देखने जाया करते थे। मैच देखने के कारण क्रिकेट में उनकी रुचि और भी बढ़ने लगी। प्रवीण की मां ज्योती तांबे एक हाउसवाइफ हैं। फैमली में प्रवीण का एक भाई भी है, जिनका नाम प्रशांत है और वो पेशे से एक इंजीनियर हैं।

शादी से पहले रखी थी ये शर्त-

View this post on Instagram

A post shared by PT (@tambepravin)

बता दें कि प्रवीण शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम वैशाली तांबे हैं। उस दौर में प्रवीण क्रिकेट को लेकर बहुत सीरियस थे, जिस वजह से उनका शादी करने का कोई विचार नहीं था। लेकिन घर वालों के दबाव बनाने के बाद प्रवीण शादी के लिए राजी हो गए, तब जा कर उन्हें लाइफ पार्टनर के तौर पर वैशाली मिलीं। बता दें कि प्रवीण ने शादी से पहले ही अपनी पत्नी को बोल दिया था कि ‘तुम मेरा पहला प्यार नहीं हो और मेरा पहला प्यार हमेशा क्रिकेट ही रहेगा, तुम मेरा दूसरा प्यार जरूर हो।’ प्रवीण के इस दूसरे प्यार को देखते हुए, वैशाली ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया।

इसे भी पढ़ें-इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना के बारे में जानें कुछ रोचक बातें

प्रवीण के बच्चे-

प्रवीण दो बच्चों के पिता हैं। उनका 22 साल का एक बेटा है, जिनका नाम प्रणव है। बता दें, कि प्रणव का इंटरेस्ट पिता की तरह क्रिकेट में नहीं, बल्कि फुटबॉल में है। प्रवीण की 15 साल की एक बेटी है, जिनका नाम परी तांबे है। वो एक स्कूल स्टूडेंड हैं और अभी अपनी स्कूल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

तो ये थी क्रिकेटर प्रवीण तांबे की असल कहानी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Crdeit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP