Lemon Plant Care Tips: पौधे में करें सरसों और नीम से करें ये काम, टोकरी भर निकलेंगे नींबू

नींबू के पौधे में अगर आप भी ढेर सारे फल देखना चाहते हैं, तो इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसमें सरसों और नीम से जुड़े कुछ उपाय कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको नींबू के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं।
Lemon plant care tips in hindi

गांव में तो लोग अपने घरों में साग-सब्जियों को लगाते ही हैं, पर अब शहरों में भी इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने घर की छतों पर फूल के साथ- साथ हरी सब्जियां उगा रहे हैं। इस बीच टमाटर और मिर्च के अलावा, कई लोग अपने घर में नींबू का पौधा लगाना भी पसंद करते हैं। हालांकि, पौधे उगाने की जानकारी कम होने या समय की कमी के कारण कई बार पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं हो पाती है और न ही उसमें फल आते हैं।

नींबू के पौधे से अच्छे फल लेने के लिए कुछ देसी नुस्खों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, आप सरसों और नीम का इस्तेमाल करके आप अपने नींबू के पौधे को और भी ज्यादा स्वस्थ और फलदार बना सकते हैं। आपको बता दें कि सरसों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे मुख्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि नींबू के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कारगर साबित होते हैं। साथ ही, इसके पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साए आइए इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सरसों की खली का उपयोग

how to use mustard cake in lemon plant

सरसों की खली को पहले 5 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद, इसके पानी को पौधे की जड़ों के पास डालें। हालांकि, इससे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का खोद कर ढीला कर लें। ध्यान रहे कि सरसों की खली का इस्तेमाल महीने में एक बार करना भी फायदेमंद हो सकता है। सरसों की खली की तीखी गंध कीड़े-मकोड़ों को दूर रखती है। सरसों की खली पौधे को पोषक तत्व प्रदान करता है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाता है। फलों की पैदावार तो बढ़ाने के साथ-साथ पत्तों के मुड़ने व फंगस लगने जैसी समस्या से भी बचाव करता है।

इसे भी पढ़ें-घर में हो जाएगी नींबू की भरमार! बस पौधे में 15 दिन में एक बार इस तरह डालें प्याज

नींबू के पौधे में ऐसे डालें नीम के तेल

अगर आपके नींबू के पौधे पर बार-बार कीट या कीड़े लग जाते हैं, तो इससे पौधे को बचाने के लिए आप इस पर कीटनाशक के तौर पर नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नीम का तेल लेकर उसमें पानी में मिक्स कर लेना है। फिर, इसे स्प्रे बोतल में डालें। अब, इस स्प्रे बोतल की मदद से नींबू के पौधे की जड़ों और डालियों पर छिड़क दें। इससे नींबू के पौधे पर लग रहे कीड़ों की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।

neem oil uses and benefits

इसे भी पढ़ें-क्‍या नीम की पत्तियों से सच में डायबिटीज कंट्रोल हो सकती है?

नींबू के पौधे को हेल्दी बनाए रखने में काम आ सकता है दूध

नींबू के पौधे से कीड़ों को भगाने के लिए दूध का छिड़काव करना भी काफी कारगर उपाय है। पत्ते पर लगने वाले कीड़ों की वजह से भी पौधों के विकास में बाधा आती है और वे ठीक से फल नहीं दे पाते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में कच्चा दूध डालकर उसे नींबू के पौधे की पत्तियों पर छिड़क सकते हैं। इससे कीट की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-नींबू से कभी नहीं करनी चाहिए किचन में इन चीजों की सफाई


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP