बॉलीवुड के इन 5 कपल्स से सीखें हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स

शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसका महत्व हिंदू धर्म में बहुत है। एक खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए अच्छा और कम्पेटिबल लाइफ पार्टनर का होना बहुत जरूरी है। जब भी शादी का फैसला लेना हो इसे सोच समझकर लें।

happy married life tips

शादी वह प्यार का बंधन है जिसमें एक बार बंधने के बाद उसे जीवन भर निभाना पड़ता है। खासकर भारत जैसे देश में जहां शादी को सोलह संस्कारों में से एक माना जाता है। यह कोई बच्चे का खेल नहीं है, जिसे कभी भी कर लिया और कभी भी मन भरने में छोड़ दिया। यह एक ऐसा खास और पवित्र बंधन है जिसमें बंधने के बाद उसे खुशी खुशी ताउम्र निभाना पड़ता है। इसलिए आजकल शादी के फैसले सोच समझकर, देख-परख कर किया जाता है।

भारत में बेटी अपनी मां को देखकर पत्नी की जिम्मेदारियों को सीखती और समझती है और बेटा अपने पिता को देखकर पति के रिश्ते और जिम्मेदारी को समझता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हमारे माता-पिता ही आदर्श पति-पत्नी का नमूना या उदाहरण हो। आदर्श पति-पत्नी का उदाहरण कई बार बॉलीवुड के रियल कपल भी हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन खास कपल के बारे में बताएंगे जिन्हें कपल्स गोल के लिए जाना जाता है।

1. संजय और मान्यता दत्त

मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं और संजू बाबा की परफैक्ट और बेस्ट बेटर हाफ भी। संजय दत्त ने अपने जीवन में जेल जाने से लेकर कई छोटे-बड़े उतार चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में उनसे 19 साल छोटी मान्यता दत्त उनके अच्छे और बुरे सभी परिस्थिति में साथ खड़ी रहीं। यही वजह है कि इन्हें बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक माना जाता है। इन दोनों से यह सीखने को मिलता है कि समय कैसा भी हो अपने पार्टनर के साथ खड़े रहना चाहिए और उनकी हिम्मत बनना चाहिए। (मान्यता और संजय दत्त की लव स्टोरी)

2. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

आजकल के यंगस्टर को लगता है कि आज के समय में सिर्फ लव मैरिज ही सक्सेस होती है। ऐसे में आपको बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी अरेंज मैरिज हुई थी। उनकी शादी को 7 साल बीत चुका है और उनके दो बच्चे भी हैं। दोनों को बॉलीवुड के खास कपल में से एक माना जाता है। इनके मैरिज लाइफ से यह सीखने को मिलता है कि अरेंज मैरिज का नाम सुनकर पीछे हटने के बजाए अपने पार्टनर को समझना चाहिए और अरैंज मैरिज को एक मौका देना चाहिए। क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब देश में सबसे ज्यादा अरेंज मैरिज ही कामयाब होती थी।

3. सैफ अली खान और करीना कपूर

good married life tips in hindi

करीना और साफ की उम्र में 10 साल का अंतर है। इनके प्यार के चर्चे ने जितना चौंकाया था, उससे कई ज्यादा उनकी शादी ने गॉसिप के कई टॉपिक पेश किए थे। करीना के साथ सैफ की दूसरी थी, सैफ की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हो चुकी थी। तमाम सामाजिक भेद होते हुए भी दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम दिया और उनके दो बेटे भी हैं। सैफ और करीना की शादी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें हमारे रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए न कि लोग क्या कहेंगे। हमें हमारे प्यार के बारे में सोचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 90 के दशक ये बॉलीवुड स्टार्स करते थे एक-दूसरे से बेहद प्यार, कुछ इस तरह से हुआ इनके रिश्ते का अंत

4. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार

good married life tips from bollywood actress in hindi

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार इन दोनों को भी खूबसूरत कपल के लिस्ट में शामिल किया जाता है। ट्विंकल खन्ना (अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी) जो एक मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री की बेटी हैं। वहीं अक्षय कुमार बिना किसी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में नाम बनाने वाले अभिनेता हैं। अपने अभिनय के दम पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म देने के अलावा उनकी मैरिड लाइफ भी काफी अच्छी है।

एक दूसरे से एकदम जुदा होते हुए भी पावर कपल के लिस्ट में दोनों का नाम शामिल होता है। इनके रिलेशन से कपल को सीखना चाहिए कि एक दूसरे से अलग होते हुए भी आप एक अच्छे कपल हो सकते हैं। अपने पार्टनर से अलग होने के अंदाज को सपोर्ट कीजिए और उनके साथ खुश रहिए न कि अपनी पसंद की चीजें उन पर थोपिए। आप अगर एक दूसरे से अलग हैं, तो इसे ताकत बनाइए न की अलग होने की वजह।

5. गौरी खान- शाहरुख खान

good marriage life tips from bollywood actors in hindi

परफेक्ट स्टार कपल में से एक शाहरुख और गौरी खान को कौन नहीं जानता। शादी और प्यार का अगर कोई सबसे परफेक्ट उदाहरण है, तो वह और कोई नहीं बल्कि किंग खान और गौरी खान(शाहरुख और गौरी खान की दिलचस्प लव स्टोरी)हैं। अलग अलग धर्म से होते हुए भी ये एक दूसरे के लिए एक परफेक्ट पार्टनर साबित हुए हैं। आज भी ये एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इनका प्यार इनके इन्हीं सम्मान में दिखाई देता है। इनके रिश्ते से यह सीख मिलती है कि एक दूसरे का साथ और आपसी कंपैटिबिलिटी को मैच करना ही सक्सेसफुल मैरिड लाइफ का मूल मंत्र है।

इसे भी पढ़ें: 45 की उम्र के बाद की इन सेलेब्स ने लव मैरिज

आपके हिसाब से एक अच्छे और आदर्श कपल के क्या गुण होनें चाहिए आप हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही इंट्रस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP