अगर आपके पति का जन्मदिन है या फिर आपकी और आपके पति की मैरिज एनिवर्सरी है तो आप अपने पति के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी के अमेजिंग ट्रिमर दे सकती हैं। ग्रूमिंग और स्टाइलिंग के लिए ट्रिमर गिफ्ट करना एक बेहद अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रिमर बताएंगे जो आप अपने पति को गिफ्ट में दे सकती हैं। इन ट्रिमर की मदद से आपके पति अपनी बीयर्ड को मनचाहे तरीके से सेट कर पाएंगे।
1)बॉम्बे शेविंग ट्रिमर(Bombay Shaving Company Cordless Beard Trimmer)
आपको बता दें कि यह ट्रिमर एक बेहतरीन कॉर्डलेस ट्रिमर है। इसमें 20 लेंथ सेटिंग्स भी हैं। इस ट्रिमर में स्किन फ्रेंडली ब्लेड भी है जिससे चेहरे की स्किन कटने का खतरा नहीं रहता है। आपको इस ट्रिमर में दो साल की वारंटी भी मिलेगी। इसके अलावा आपको इस ट्रिमर में मल्टीपल कॉम्ब भी मिलती है। यह आपके पति के लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।
2)फिलिप्स ट्रिमर (PHILIPS BT 1232/15 Trimmer)
इस ट्रिमर में यूएसबी चार्जिंग सिस्टम है और यह भी एक स्किन फ्रेंडली बीयर्ड ट्रीमर है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर के साथ-साथ ट्रैवल लॉक भी होता है। (न्यू ईयर पर अपनों को इस बार गिफ्ट करें ये शानदार फोन) इस ट्रिमर में किसी भी तरह की ऑयल की जरूरत नहीं होती है। यह ट्रिमर एक बार चार्ज होकर 30 मिनट तक का बैटरी बैकअप देता है। आप अगर इसे गिफ्ट करती हैं तो आपके पति को यह ट्रिमर बहुत पसंद आता है क्योंकि इसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को
3)नोवा ट्रिमर (Nova NHT-1045)
यह एक रिचार्जेबल कॉर्डलेस ट्रिमर है और इसमें आपको कई सारे हाई प्रिसिशन ट्रिमिंग रेंज मिल जाएंगे। इसके साथ-साथ हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील ब्लेड भी इस ट्रिमर में आपको मिलेगा। यह ट्रिमर आपको ऑनलाइन अमेजॉन पर सिर्फ 391 रुपये में मिल जाएगा और यह आपके पति के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: कम बजट में भी आप अपने पार्टनर को दे सकती हैं यह वैलेंटाइन गिफ्ट
4)सिस्का ग्रूमिंग ट्रिमर(SYSKA Corded and Cordless Stainless Steel Blade Grooming Trimmer)
यह ट्रिमर बहुत तेजी से चार्ज होता है। आपको बता दें कि इसमें डिजिटल बैटरी इंडिकेटर भी है। इस ट्रिमर की सफाई भी आप आसानी से हो सकती है क्योंकि इसमें डिटैचेबल सेल्फ शार्पनिंग और स्टेनलेस-स्टील हेड भी है। इस ट्रिमर में मल्टीपर्पस ब्लेड भी है। आपको बता दें कि इसका यूज नोज हेयर को ट्रिम करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके साथ-साथ इसमें सेंसर कट ब्लेड भी है। (2000 रुपए से कम में भी मना सकते हैं Valentine's Week, बस फॉलो करें ये टिप्स)
तो यह थे वो सभी ट्रिमर जो आप अपने पति को गिफ्ट में दे सकती हैं।उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- amazon
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।