herzindagi
smartphones to gift in new year

न्यू ईयर पर अपनों को इस बार गिफ्ट करें ये शानदार फोन

इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मोबाइल फोन जिन्हें आप अपनों को न्यू ईयर पर गिफ्ट कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-28, 10:39 IST

अगर आप अपने किसी खास को इस बार कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो आप उन्हें इस बार मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकती हैं क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति एक अच्छा स्मार्टफोन यूज करना चाहता है और अगर आप उन्हें अपनी पसंद का स्मार्टफोन गिफ्ट करेंगी तो उन्हें भी बहुत खुशी मिलेगी। हम आपको कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो आप न्यू ईयर पर गिफ्ट कर सकती हैं और अपनों के मन में खास जगह बना सकती हैं।

1) Oppo Reno 9 Pro

oppo reno  pro

ओपो कंपनी ने हाल ही में अपनी नई रेनो 9 सीरीज को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस सीरीज में ओपो ने रेनो 9 प्रो, रेनो 9 प्रो प्लस, रेनो 9 को लॉन्च किया है। अगर बात करें ओपो रेनो 9 प्रो की तो इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसमें आपको 16 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

इस फोन की बैटरी 4500mAh है जिसकी वजह से यह फोन बार-बार डिस्चार्ज नहीं होता है। इस फोन में आपको 50  मेगा पिक्चर और 8 मेगा पिक्चर का कैमरा आपको मिल जाएगा। यह फोन बिल्कुल लेटस्ट है इसलिए अगर आप यह फोन अपने किसी खास को गिफ्ट करेंगी तो उन्हें बहुत पसंद आएगा।

2)OnePlus Nord 5G

one plus nord

यह फोन बहुत खास है क्योंकि यह फोन आपको कम पैसों में कई सारे फीचर्स दे सकता है। इसमें 32 मेगा पिक्चर के साथ 8 मेगा पिक्चर का डुअल फ्रंट कैमरा है। आपको बता दें कि इसमें 48 मेगा पिक्चर, 8 मेगा पिक्चर और 2 मेगा पिक्चर का क्वैड रियर कैमरा सेटअप भी है। अगर बात करें बैटरी की तो वह 4115mAH है। यह फोन 5जी भी है। आपको बता दें कि इस फोन में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 28,999रुपये है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः Tech Tips: फोन चार्ज करते समय इन गलतियों से हो सकता है फोन में ब्लास्ट, जानें क्या नहीं करना चाहिए

3) Realme Narzo 50

realme narzo

इस फोन में 50  मेगा पिक्चर और एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरे का खास यह है कि अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और नाइट मोड फीचर्स है। इसके साथ-साथ इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 96 गेमिंग प्रोसेसर भी है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.6 इंच एफडीएच प्लस का डिस्प्ले मिलता है।

इसके अलावा इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी है। अगर बात करें बैटरी की तो वह 5000mAH है। आपको बता दें कि यह फोन आपको 10,499 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः 15 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये फोन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

4)Oppo reno 9

oppo g

यह फोन ओपो कंपनी की नई सीरीज का हिस्सा है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें आपको 64 मेगा पिक्चर का प्राइमरी सेंसर है और 32 मेगा पिक्चर का सेल्फी सेंसर है। आपको बता दें कि इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है और बैटरी 4500 mAH है।

इस फोन में आपको सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन भी मिलता है। यह फोन आपको 28,999 रुपये में मिल जाएगा।

तो यह थे वो सभी फोन जो आप अपनों को गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit: Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।